Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें “फानी” तूफान पहुंचा ओडिशा, तेज हवाओं के साथ बारिश जारी, नौसेना पूरी...

“फानी” तूफान पहुंचा ओडिशा, तेज हवाओं के साथ बारिश जारी, नौसेना पूरी तरह मुस्तैद

682
0

चक्रवाती तूफान ‘फानी’ (Cyclone Fani) ओडिशा के पुरी तट तक पहुंच गया है. तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश भी हो रही है. भुवनेश्वर मौसम विभाग केंद्र के निदेशक एचआर विश्वास ने बताया कि अत्यधिक गंभीर चक्रवात फैनी सुबह 8 बजे ओडिशा पहुंचा। तूफान का कुछ हिस्सा पहले ही जमीनी इलाके में प्रवेश कर गया है। चक्रवात के जमीनी इलाकों में पूरी तरह से पहुंचने में 2 घंटे और लगेंगे। इसने पुरी के नजदीक से जमीनी इलाके में प्रवेश किया है। 10.30 बजे तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

चक्रवात फानी से सुरक्षा के इंतजामों में जुटी ओडिशा सरकार ने 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है. सरकार ने लोगों से शुक्रवार को घरों में ही रहने की सलाह दी है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान घरों के अंदर ही रहें. उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं. दूसरी तरफ, राज्य के मुख्य सचिव ने कहा कि तूफान के टकराने की पूरी प्रक्रिया चार-पांच घंटे की होगी.

आपको बता दें कि वर्ष 1999 के सुपर साइक्लोन के बाद साइक्लोन फानी अब तक का सबसे खतरनाक तूफान माना जा रहा है. नौसेना ने 7 युद्धपोतों को राहत और बचाव कार्य के लिए तैनात किया है। इसके अलावा 6 एयरक्राफ्ट और 7 हेलीकॉप्टर को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।