जगदलपुर। नेगीगुड़ा में 18 मार्च को 7 साल की बच्ची के साथ हुए बलात्कार मामले के आरोपी को सजा दिलाने शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता संकल्प दुबे सामने आए हैं। उनका कहना है कि वे पीड़िता को न्याय दिलाने कोर्ट में मुफ्त में पैरवी करेंगे तथा अपराधी को सजा दिलवा कर ही रहेंगे।
इस दर्दनाक घटना के बाद शहर के लोगों में काफी आक्रोश है। पीड़िता को इंसाफ दिलाने अब सभी सामाजिक संगठन और जागरूक लोग एकजुट होने लगे हैं। सभी जल्द से जल्द इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मंगलवार की शाम सतीश राव, लख पाल सिंह, हितेश सिंघारे , अमनदीप सैनी , राहुल , मोहम्मद अतीक, महेंद्र ठाकुर , परमेश राजा , रोहित सिंह आर्य और अन्य लोगों ने कोतवाली चौक के सामने हाथों में तख्तियां लेकर बच्ची को इंसाफ दिलाने की मुहिम शुरूआत की जिसमें आज शहर के काफी लोग जुड़ चुके हैं।
क्या था मामला
नेगीगुड़ा में आरोपी बच्ची को खेलने के बहाने अपने साथ लेकर गया था इसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया। बच्ची को जान से मारने की बात कह कर उसने घटना की जानकारी परिजनों को न देने को कहा। जब बच्ची लगड़ाते हुए घर पहुंची और रोते हुए कहा कि भैया ने पता नहीं क्या कर दिया है बहुत दर्द हो रहा है। तब परिजनों को इस घटना का पता चला और वे थाने पहुंचे। बच्ची अभी भी सदमे में है। बच्ची के माता पिता को भी आरोपी के परिवार द्वारा धमकाया जा रहा है।
परपा थाना प्रभारी श्री श्रीवास का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें भेजी गई है। सम्भवतः एक दो दिन में गिरफ्तारी हो जाएगी। पीड़िता के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई है।