Home राजनीति ये हैं देश के सबसे कम उम्र के लोकसभा उम्मीदवार, प्रधानमंत्री मोदी...

ये हैं देश के सबसे कम उम्र के लोकसभा उम्मीदवार, प्रधानमंत्री मोदी भी कर चुके हैं इनकी तारीफ,आइये जानें इनके बारे में…..

1098
0

नई दिल्ली। भाजपा ने बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा सीट से अपने युवा चेहरे 28 वर्षीय एल. एस. तेजस्वी सूर्या को उम्मीदवार बनाया है। तेजस्वी कांग्रेस के दिग्गज नेता बीके हरिप्रसाद को चुनावी मैदान में चुनौती देंगे। भाजपा के लिए यह सीट उसकी प्रतिष्ठा जुड़ गई है। यहां से भाजपा के दिवंगत नेता अनंत कुमार सांसद थे। यदि तेजस्वी यह चुनाव जीत जाते हैं तो 17वीं लोकसभा में देश के सबसे युवा सांसद होने का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो जाएगा। आइये जानते हैं उनके बारे में खास बातें…

युवा मोर्चा के मौजूदा महासचिव, वकालत से जुड़े

तेजस्वी सूर्या भाजपा के प्रदेश युवा मोर्चा के मौजूदा महासचिव हैं। वह वकालत के पेशे से जुड़े हैं और कर्नाटक हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। एबीवीपी से छात्र नेता रह चुके सूर्या भाजपा की राष्ट्रीय सोशल मीडिया टीम के सदस्य भी हैं।

प्रधानमंत्री मोदी भी कर चुके हैं तारीफ

खुद प्रधानमंत्री मोदी भी तेजस्वी सूर्या की तारीफ कर चुके हैं। प्रधानमंत्री ने उनकी तारीफ में कहा था कि आप तो तेजस्वी अर्थात सूर्य के समान हैं। सूर्या अनंत कुमार को अपना गुरु मानते हैं। टिकट मिलने के बाद उन्होंने कहा था कि अनंत कुमार मेरे राजनीतिक गुरु हैं।

विवादित बयानों को लेकर भी हैं चर्चित

भाजपा के युवा चेहरे सूर्या अपने बेबाक और विवादित बयानों को लेकर भी चर्चा में आ चुके हैं। बीते दिनों उन्होंने कहा था कि यदि आप नरेंद्र मोदी के साथ हैं तो इंडिया के साथ हैं। यदि आप प्रधानमंत्री के साथ नहीं तो आप एंटी इंडियन हैं।

पार्टी के प्रचार अभियानों में संभाल चुके हैं मोर्चा

तेजस्वी प्रखर वक्ता और प्रभावी प्रचारकों में भी शामिल हैं। वह पार्टी के लिए कर्नाटक से बाहर पुणे, चेन्नई समेत कई राज्यों में चुनाव प्रचार अभियानों का जिम्मा संभाल चुके हैं।