Home छत्तीसगढ़ 292 चिकित्सा कर्मियों और डॉक्टरों की सेवा समाप्ति के मामले में ममता...

292 चिकित्सा कर्मियों और डॉक्टरों की सेवा समाप्ति के मामले में ममता शर्मा ने की जाँच की मांग, स्वास्थ्य मंत्री ने तत्काल आदेश निरस्त करने अधिकारियों को कहा, दिया जांच का आश्वासन

1350
0

 

रायपुर| दंतेवाड़ा जिले में 292 संविदाकर्मियों की सेवा समाप्‍त करने के नोटिस में सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती ममता शर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव से मुलाक़ात कर पुरे मुद्दे की जानकारी के साथ ज्ञापन सौपा। मंत्रीं ने तत्काल खनिज सचिव एवं सम्बन्धित विभागों से बात कर आदेश निरस्त करने को कहा साथ ही जांच कराने का भी आश्वासन दिया. यह नोटिस  जिला चिकित्सा अधिकारी  द्वारा जारी कर दिया गया है। ये नोटिस उन कर्मचारियों के लिए है जो खनिज संस्‍थान न्‍यास निधी के जरिए मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी के अधीन काम कर रहे थे। इनमें विशेषज्ञ डॉक्‍टर से लेकर सफाईकर्मी तक शामिल हैं।

ममता शर्मा ने कहा खनिज न्यास निधि के अंतर्गत हुई भर्ती में भ्रष्टाचार होने की आशंका है जिसे छुपाने के लिए जांच से पहले ही समस्त कर्मचारियों को बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया गया जो कि मुख्यमंत्री एवं सरकार की मंशा के ठीक विपरीत है,  मुख्यमंत्री द्वारा पहले ही कहा जा चुका है कि खनिज न्यास का दुरूपयोग रोककर स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी महत्वपूर्ण कार्यों में उपयोग किया जायेगा साथ ही सरकार संविदा कर्मियों को नियमित करने की ओर भी अग्रसर है| इस कदम से जिले की पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था बिगड़ जाने की आशंका है. यह व्यापक जनहित मुद्दा है.

श्री सिंह देव ने कहा कि बिना विभाग को जानकारी दिए इस प्रकार आदेश करना गलत है. स्वास्थ्य महत्वपूर्ण विषय है जो सीधे आम जनता से जुड़ा है सरकार ऐसे मुद्दों पर संवेदनशील है. जनहित में ही निर्णय लिए जायेंगे