जगदलपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अय्याज तम्बोली ने लोकसभा निर्वाचन के दौरान धनबल के प्रयोग को रोकने के लिए उड़नदस्ता दल और नाकों में लगे स्थाई निगरानी दल को पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को नगद राशि, दैनिक उपयोग की सामग्री अथवा मदिरा आदि के माध्यम से प्रलोभन देकर निर्वाचन परिणामों को प्रभावित करने की कोशिशों को पूरी तरह से नाकाम करने और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सभी उड़नदस्ता दलों और स्थैतिक निगरानी समितियों को चैबीसों घंटे मुस्तैदी से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिक से अधिक शराब, नगदी या वितरण सामग्री पकड़ने वाली दलों को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की।
आज जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में उड़नदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो निगरानी दलजिला निर्वाचन अधिकारी ने उड़नदस्ता और एफएसटी को दिए निर्देश वीडियो अवलोकन दल और निर्वाचन व्यय निगरानी दल के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान किसी भी अभ्यर्थी को अधिकतम 70 लाख रुपए व्यय करने की अनुमति है। इससे अधिक व्यय करने पर अभ्यर्थी के चुनाव लड़ने की पात्रता समाप्त हो जाएगी। अभ्यर्थियों को अपने निर्वाचन व्यय के लिए अलग से बैंक खाता खोलने के साथ ही व्यय की जानकारी नियमित तौर पर निर्वाचन व्यय निगरानी दल के समक्ष भी प्रस्तुत करना आवश्यक है। जो अभ्यर्थी समय पर अपने निर्वाचन व्यय की जानकारी नहीं देंगे, उन्हें नोटिस जारी की जाएगी और उसके बावजूद भी अभ्यर्थी द्वारा व्यय की जानकारी नहीं दिए जाने पर एफआईआर दर्ज की जा सकती है। अभ्यर्थियों द्वारा किए जाने वाले खर्च की जानकारी कोई भी आम नागरिक मात्र एक रुपए शुल्क प्रदान कर प्राप्त कर सकता है।