जगदलपुर। आज कुम्हारावंड स्थित शहीद गुण्डाधूर कृषि महाविद्यालय परिसर के सभागार में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा ‘‘बस्तर संभाग स्तरीय औद्योगिक विकास संगोष्ठी‘‘ का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री कवासी लखमा सहित संभाग के सभी विधायक, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी विशिष्टि अतिथि के रुप में मौजूद थे।
उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि नई उद्योग नीति एयर कंडीशनर कमरों में बैठकर नहीं बस्तर के लोगों से चर्चा कर बनाई जाएगी। इसके लिये एक समिति गठित की जा रही है जो बस्तर सहित देश के अन्य राज्यों में जाकर वहां के औद्योगिक विकास को देखकर नई नीति बनाएगी । नवम्बर तक नई उद्योग नीति लागू होगी और बस्तर के नौजवानों को उद्योग से जोड़ा जाएगा। बस्तर के नौजवानों को उद्योग स्थापित करने और कार्य मे दक्ष करने के लिए जगदलपुर में ट्रेनिंग सेंटर खुलेगा।
संगोष्ठी में नगरनार स्टील प्लांट के संभावित सहायक उद्योगों की स्थापना तथा कृषि एवं वनोपज आधारित उद्योगों की स्थापना पर विचार-विमर्श हुआ। यहां एनएमडीसी के प्रतिनिधियों के साथ ही कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, वन विभाग, कृषि महाविद्यालय और उद्यानिकी महाविद्यालय के प्रतिनिधि बस्तर में उद्योगों की संभावनाओं के संबंध में जानकारी देने के साथ ही उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहित करने के लिए शासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर भी चर्चा हुई।
इस अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ, बस्तर कमिश्नर अमृत कुमार खलखो, बस्तर कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली, उद्योग विभाग के संचालक अनुराग पाण्डेय, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक अरुण प्रसाद उपस्थित रहे।