जगदलपुर।आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा दीप्ति कॉन्वेंट स्कूल में हो रही अवैध वसूली मामले में जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की गयी एवम तीन दिनों के अंदर उचित कार्यवाही ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
ज्ञात हो कि जगदलपुर शहर के दीप्ति कान्वेंट स्कूल के द्वारा प्रवेश पत्र के एवज में बच्चो से 1000 रुपये की वसूली की जा रही है जिसका कोई हिसाब किताब नही है और न ही कोई रसीद परिजनों को दी जा रही है। शहर में निजी स्कूलों के खिलाफ बढ़ती मनमानी को लेकर अभाविप लगातार मोर्चा खोलती आ रही है।
इसी सम्बन्ध में आज जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की गयी।
ज्ञापन देते समय प्रदेश सह मंत्री जिला संयोजक पुशान्त रॉय, जिला प्रमुख जगमोहन सोनी, नगर मंत्री मयंक नत्थानी,अर्पित मिश्रा, गौरव भवानी,आशीष बक्स, अतुल राव,आर्यन शर्मा,अनिमेष सिंह,शुभम बघेल,भावेश यदु,संजय मुखर्जी,समीर अंसारी,सत्यम सिंह,आयुष झा उपस्थित थे।