जगदलपुर l बस्तर पुलिस ने नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए दो नक्सली सहयोगियों को मंगलवार को पकड़ने में सफलता हासिल की हैl आज पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर एसडीओपी केशलूर डॉ यार्क और थाना प्रभारी परपा चन्द्रशेखर श्रीवास द्वारा पुराना सेल टैक्स नाका केशलूर से दो आरोपियों मंडरा नागेश व भावेश राव से पूछताछ की गईl इनके पास से दो नग काले रंग के बैग, 12 बोर कारतूस के 5 नग, इंसास कारतूस 3 नग, एके 47 के कारतूस 3 नग, ओप्पो कंपनी का मोबाइल, 25 नग डेटोनेटर, 4 नग बारूद स्टिक, पांच लाख रुपये नगदी सहित अन्य सामग्री जप्त की गई हैl
उक्त आरोपियों के विरुद्ध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा सहित अन्य धाराओं के विरुद्ध कार्यवाई की गई हैl इनमें से एक डीकेएमएस अध्यक्ष मंडरा नागेश के ऊपर 7 अपराध भी दर्ज है। आरोपियों पर हत्या करने,सीआरपीएफ पर हमला करने, कारतूस खरीदने, ग्रामीणों को घायल करने सहित अन्य मामलों को लेकर केस चल रहे हैं। दोनों नक्सली सहयोगियों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है।
मंडरा नागेश 2016 में ही जेल से छूटा है। इसके अलावा उसे पहली बार कारतूस सप्लाई करने का जिम्मा सौंपा गया है। नागेश द्वारा दंतेवाड़ा के अन्ना रेड्डी से कारतूस लाने की बात कही गई है। पुलिस अन्ना रेड्डी की भी तलाश करने में जुटी हुई है। वहीं नागेश 3 साल जेल में भी सजा काट चुका है।