Home राजनीति शिक्षण-संस्थानों को राजनीति का अखाड़ा ना बनाया जाए-आलोक दुबे

शिक्षण-संस्थानों को राजनीति का अखाड़ा ना बनाया जाए-आलोक दुबे

373
0

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक दुबे ने शिक्षण संस्थानों को राजनीति का अखाड़ा बनाए जाने पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए आज स्थानीय धरमपुरा महाविद्यालय के परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा को कालेज प्रबंधन द्वारा अनुमति न दिए जाने के बाद रखे गए कार्यक्रम “नेशन विद मोदी” के आयोजकों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। जब परिक्षाओं को देखते हुये विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परिसर में राजनैतिक कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी गयी थी। भाजपा की यह कुचाल शैक्षणिक परिसर के वातावरण को प्रभावित करने की कोशिश है।

आलोक दुबे ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा तीन राज्यों में पराजय के बाद अब आगामी लोकसभा के परिप्रेक्ष्य में सरकारी संस्थानों के माध्यम से नरेंद्र मोदी का प्रचार-प्रसार करने का असफल प्रयास किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज स्थानीय कॉलेज प्रबंधन द्वारा अनुमति ना दिए जाने के बावजूद भाजपा के द्वारा जबरदस्ती कर, कॉलेज परिसर में “नेशन विद मोदी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जबकि वास्तविकता यह है कि इस कार्यक्रम में ही स्थानीय युवाओं ने भाजपा के शीर्ष नेताओं से विगत 15 वर्षों में बस्तर की गंभीर समस्याओं के समाधान ना होने की बात कही है।

वर्तमान में महाविद्यालय में परीक्षाएं चालू है ऐसे समय में राजनीतिक स्वार्थवश ऐसा आयोजन किया जाना कानून का स्पष्ट उल्लंघन है और इसके आयोजकों के विरुद्ध गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए । इस घटना से मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को अवगत कराते हुए भविष्य में शिक्षण संस्थानों या शासकीय संस्थानों में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति होने पर कांग्रेस संगठन द्वारा इसका पुरज़ोर विरोध किया जावेगा।