जबलपुर। शादी होने बाद पत्नियों के द्वारा पतियो को प्रताड़ित किया जाता है. दहेज प्रथा के तहत उन्हें फसाने की धमकी दी जाती है लिहाजा पुलिस के डर से पति अपना घर छोड़कर पलायन कर जाता है. हाल ही में जबलपुर परिवार परामर्श केन्द्र में खुलासा हुआ है कि हजारो ऐसे पति है जो पत्नियों की प्रताड़ना से परेशान होकर पलायन कर गए है.
जबलपुर परिवार परामर्श केंद्र ने अपने आंकड़ो में खुलासा किया है कि 1995 में जब से पुलिस परिवार परामर्श केंद्र स्थापित हुआ है. तब से लेकर आज तक करीब 45 हजार ऐसे केस आए हैं. जिसमें पति अपनी पत्नियों से प्रताड़ित हैं. ऐसी शिकायतों के चलते जबलपुर से चार हजार पति लापता हो गए हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि पत्नियां दहेज उत्पीड़न की शिकायत पुलिस में करेंगी. जिसके डर से ज्यादातर पति पलायन कर जाते हैं.ये पति या तो साधु संत बन गए है या फिर उनकी मौत हो गई है. दहेज उत्पीड़न को लेकर बने कड़े कानून के बाद से लगातार पतियो के गायब होने की संख्या बढ़ रही है. परिवार परामर्श केंद्र के अनुसार पूरे देश मे एक लाख 48 हजार पति अपनी पत्नियों के डर से भाग गए है