मरीजों को राहत मिले यह हो सबकी प्राथमिकताः जैन
जीवनदीप समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा
जगदलपुर। जीवनदीप समिति के अध्यक्ष कलेक्टर अयाज तंबोली की अध्यक्षता में विधायक रेखचंद जैन की उपस्थिति में जीवनदीप समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विधायक रेखचंद जैन ने महारानी अस्पताल को व्यवस्थित करने और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के बारे में स्पष्ट रूप से निर्देश दिए। श्री जैन ने कहा कि कोई भी मरीज आए उसका प्राथमिक उपचार यहां पर किया जाए और जरूरत पड़ने पर ही मेडिकल कॉलेज रिफर किया जाए।
स्थानीय चिकित्सकों से उन्होंने कहा कि मरीजों के स्वास्थ्य के प्रति उनकी जवाबदारी प्रमुख है। खासकर स्त्री एवं प्रसूति विभाग, शिशु रोग, मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों का दायित्व है कि गंभीरता पूर्वक मरीजों का इलाज करें। ज्ञात हो कि 12 वर्ष के बाद जीवन दीप समिति फिर अस्तित्व में आई है और इसके तहत महारानी अस्पताल पूरे सुचारू रूप से चलेगा।
ओपीडी आपातकालीन की व्यवस्था के लिए भी चिकित्सकों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए गए हैं। जीवनदीप समिति के माध्यम से कई उपकरणों की खरीदी का भी प्रस्ताव पास हुआ है। साथ ही महारानी अस्पताल को फिर से व्यवस्थित करने के लिए पहल की जाएगी।