Home व्यापार UPI लाइट: RBI ने बढ़ाई लिमिट, जानें इसका उपयोग और किसे होगा...

UPI लाइट: RBI ने बढ़ाई लिमिट, जानें इसका उपयोग और किसे होगा फायदा

5
0

रिजर्व बैंक ने डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशंस UPI लाइट की लिमिट बढ़ा दी है। अब इसे इस्तेमाल करना अधिक सुविधाजनक हो गया है। आइए जानते हैं कि यूपीआई लाइट क्या है, इसकी लिमिट कितनी बढ़ी है और लिमिट बढ़ने से किसे फायदा होगा।

क्या है यूपीआई लाइट?

यूपीआई लाइट UPI ऐप में एक ऑनलाइन वॉलेट है। इसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने पिन एंटर किए बिना पेमेंट करने की सुविधा के साथ पेश किया है। यूपीआई लाइट पेमेंट सिस्टम असल में बैंकिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल किए बगैर काम करता है। इसका इस्तेमाल अधिकतर लोग छोटी रकम की खरीदारी के लिए करते हैं। जैसे कि दूध, फल या फिर सब्जियां।

यूपीआई लाइट कैसे काम करता है

यूपीआई लाइट यूजर को सीधे अपने डिवाइस पर पैसे स्टोर करने की अनुमति देता है, जैसे कि आप जेब में पैसे लेकर घूमते हैं। इससे पेमेंट काफी आसान हो जाता है। साथ ही, हर ट्रांजैक्शन के लिए बैंक सर्वर तक पहुंचने की जरूरत नहीं रहती। इससे फीचर फोन यूजर को भी डिजिटल भुगतान सहूलियत मिलती है। साथ ही, यूपीआई लाइट वॉलेट यूज करने वालों के छोटी रकम का ट्रांजैक्शन सरल हो जाता है।

UPI लाइट वॉलेट में 5 हजार बैलेंस

यूपीआई लाइट वॉलेट में यूजर अब 5,000 रुपये तक का बैलेंस रख सकते हैं। यह सीमा पहले सिर्फ 2,000 रुपये थी। पहले प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट भी काफी कम थी, सिर्फ 100 रुपये। लेकिन, अब इसे भी बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है। आप बैलेंस खत्म होने पर लिंक्ड बैंक अकाउंट से वॉलेट को दोबारा भर सकते हैं। इससे आपके वॉलेट के दुरुपयोग की आशंका भी नहीं रहेगी।

UPI123Pay पर पेमेंट लिमिट बढ़ी

आरबीआई ने यूपीआई123पे पर पेमेंट लिमिट बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दी है, जो पहले सिर्फ 5 हजार रुपये थी। इससे खासकर उन लोगों को सहूलियत होगी, जो स्मार्टफोन के बजाय फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं। ये लोग इंटरनेट कनेक्टिविटी न होने पर भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। उन्हें पेमेंट के लिए 4-6 अंकों का ट्रांजैक्शन पिन डालना होता है।

UPI123Pay से कैसे कर सकते हैं पेमेंट

यूपीआई 123पे को भारत के उन 40 करोड़ यूजर को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं। इसके जरिए वे स्मार्टफोन या इंटरनेट कनेक्शन के बिना डिजिटल भुगतान कर सकते हैं। यूजर *99# डायल करके, अपना बैंक चुनकर, डेबिट कार्ड डिटेल दर्ज करके और यूपीआई पिन बनाकर यूपीआई 123पे सेट कर सकते हैं। इससे इंटरनेट एक्सेस के बिना भी सुरक्षित लेनदेन किया जा सकता है।