Home देश – विदेश पाकिस्तान ने टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में सबसे शर्मनाक...

पाकिस्तान ने टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है…

5
0

शान मसूद की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के हाथों मुल्तान टेस्ट में पारी और 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

इस हार के साथ पाकिस्तान के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हुए, मगर इनमें से एक रिकॉर्ड ऐसा है जो शर्मसार कर देने वाला है।

पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में पहली ऐसी टीम बनी है जो एक पारी में साढ़े 500 से अधिक रन बनाकर मैच पारी के अंतर से हारी है।

जी हां, आज तक कोई टीम टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 500 से अधिक रन बनाने के बाद कभी नहीं हारी है।

टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाकर पारी से हारने वाली टीमों की लिस्ट पर नजर डालें तो, पाकिस्तान से पहले यह रिकॉर्ड आयरलैंड के नाम था जब 2023 में श्रीलंका के खिलाफ टीम एक पारी में 492 रन बनाकर इनिंग के अंतर से हारा था। इस लिस्ट में भारत का नाम भी दर्ज है।

2010 में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में 459 रन बनाने के बावजूद पारी के अंतर से हारा था।

टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाकर इनिंग के अंतर से मैच हारने वाली टीम

556 – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024 (इन और 47 रन)*

492 – आयरलैंड बनाम श्रीलंका, गॉल, 2023 (इन और 10 रन)

477 – इंग्लैंड बनाम भारत, चेन्नई, 2016 (इन और 75 रन)

463 – वेस्टइंडीज बनाम भारत, कोलकाता, 2011 (इन और 15 रन)

459 – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन, 2010 (इन और 25 रन)

पाकिस्तान के नाम इसके अलावा भी कई रिकॉर्ड दर्ज हुए हैं, आईए एक नजर इन सभी रिकॉर्ड्स पर डालते हैं-

पहले बल्लेबाजी करते हुए हार में सबसे बड़ा स्कोर

595/8d – BAN बनाम NZ, वेलिंगटन, 2017

586 – AUS बनाम ENG, सिडनी, 1894

556 – AUS बनाम IND, एडिलेड, 2003

556 – PAK बनाम ENG, मुल्तान, 2024*

553 – NZ बनाम ENG, नॉटिंघम, 2022

हारने वाली टीम की एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा शतक

पाकिस्तान के लिए मुल्तान टेस्ट में अब्दुल्ला शफीक, कप्तान शान मसूद और आगा सलमान ने शतक जड़ा था। इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह ऐसा तीसरा मौका है जब एक पारी में तीन बल्लेबाज द्वारा शतक लगाए जाने के बाद टीम हारी हो।

वहीं पाकिस्तान के लिए यह दूसरी घटना है क्योंकि 2022 में भी इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में उनके तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़ा था, मगर उस दौरान भी उन्हें हार मिली थी।

3 – श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलंबो, 1992

3 – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, रावलपिंडी, 2022

3 – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024*

पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमें-

पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास का यह 5वां मौका है जब टीम पहली पारी में 500 से अधिक रन बनाकर मैच हारी है। वह इस लिस्ट के टॉप पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के साथ यह घटना 3 बार तो इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ 2-2 बार घटी है।

5 – पाकिस्तान*

3 – ऑस्ट्रेलिया

2 – इंग्लैंड

2 – न्यूजीलैंड

2 – बांग्लादेश

घर पर पाकिस्तान की टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी हार

156 रन और पारी से बनाम वेस्टइंडीज, लाहौर, 1959

131 रन और पारी से बनाम भारत, रावलपिंडी, 2004

1998 में 99 रन और पारी से बनाम ऑस्ट्रेलिया, रावलपिंडी, 1998

120 रन और पारी से बनाम भारत, मुल्तान, 2004

17 रन और पारी से बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024*

एशिया में इंग्लैंड की टेस्ट जीत

1976 के बाद इंग्लैंड की यह एशिया में अब तक की सबसे बड़ी जीत है। 48 साल पहले इंग्लिश टीम ने भारत को दिल्ली टेस्ट में पारी और 25 रनों से हराया था।

भारत के खिलाफ, पारी और 25 रन से जीत, दिल्ली, 1976

पाकिस्तान के खिलाफ, पारी और 47 रन से जीत, मुल्तान, 2024*

The post पाकिस्तान ने टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है… appeared first on .