इस साल की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता चीन के सान्या शहर में शनिवार को आयोजित हुई. इसमें मेक्सिको की वनेसा पॉन्स डि लियोन ने मिस वर्ल्ड 2018 का खिताब जीता. 7 मार्च 1992 को जन्मीं वनेसा फुल टाइम मॉडल हैं. वे पहली मैक्सिकन हैं, जिसके सिर ये ताज सज रहा है. इस मुकाबले में फर्स्ट रनर अप मिस थाईलैंड निकोलीन लिम्सनुकान रहीं.
मिस वर्ल्ड 2018 को पिछले साल की मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने ताज पहनाया. बता दें कि साल 2017 में मानुषी ने मिस वर्ल्ड का ताज जीतकर 17 साल का इंतजार खत्म किया था. उनसे पहले भारत की प्रियंका चोपड़ा ने 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था.
मिस वर्ल्ड 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व अनुकृति वास ने किया. टॉप 30 तक पहुंचने वाली भारत की अनुकृति वास टॉप 12 में जगह नहीं बना सकीं. वे तमिलनाडु की रहने वाली हैं. अनुकृति अच्छी डांसर तो हैं ही साथ ही वो राज्य स्तर की एथलीट भी हैं.