जगदलपुर। जगदलपुर से दो बार के विधायक रहे संतोष बाफना पर भाजपा ने एक बार फिर भरोसा जताया है। वे हैट्रिक बनाने की तैयारी में है। श्री बाफना अपने 10 साल के कार्यकाल में काफी सक्रिय रहे हैं। शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक घर घर जाकर उन्होंने न सिर्फ लोगों की समस्याएं जानी बल्कि उनके त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया। छत्तीसगढ़ में पहली बार आपका विधायक आपके द्वार कॉन्सेप्ट की शुरुआत सन्तोष बाफना द्वारा की गई जो काफी कामयाब रहा।
प्राथमिकता रही
संतोष बाफना के अनुसार बिजली,पानी और सड़क को उन्होंने प्राथमिकता दी है। उनका उद्देश्य हर घर में बिजली पहुंचाना और सभी लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाना था। इसमें वे 80 से 90 प्रतिशत सफल भी रहे। शहर से लेकर नगरनार तक सड़कों का निर्माण भी उनके द्वारा करवाया गया।
उपलब्धियां
जगदलपुर में हवाई सेवा और रेल सेवा के विस्तार की शुरुआत संतोष बाफना की कोशिश का ही परिणाम है। मेडिकल कॉलेज की स्थापना के द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी ही सोच है। मेडिकल कॉलेज के डिमरापाल शिफ्ट हो जाने के बाद महारानी अस्पताल को सर्वसुविधायुक्त बनाने उन्होंने कई प्रयास किये। एक ओर जहां आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाए वहीं दूसरी ओर डॉक्टरों से लेकर नर्सो तक की भर्ती करवाई गई। नगरनार में स्टील प्लांट की स्थापना, चित्रकोट जलप्रपात का सौंदर्यीकरण सहित अंतरराज्यीय बस अड्डे का निर्माण भी सन्तोष बाफना के प्रयासों का ही परिणाम है।
ग्रामीण क्षेत्र में किये बेहतर काम
जगदलपुर विधायक श्री बाफना ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की सुविधाओं और मांग को ध्यान में रखते हुए रंगमंच स्थल,सामुदायिक भवन ,क्रिकेट ग्राउंड आदि निर्माण कार्य किये। पानी की समस्या से लोगों को निजात दिलवाने लगभग 2000 हैंड पंप लगवाए गए। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क ,शेड व चबूतरा निर्माण एवं आगनबाड़ी भवन निर्माण जैसे कई कार्य विधायक द्वारा किया गए।
जनता का मिल रहा भरपूर समर्थन
जगदलपुर विधानसभा में किये गए विकास कार्यों को लेकर संतोष बाफना जनता के पास जा रहे हैं। उनकी उपलब्धियों को देखकर शहर के साथ ही ग्रामीण जनता का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। श्री बाफना को पूरा विश्वास है कि वे जीतकर हैट्रिक बनाने में कामयाब रहेंगे।