Home Uncategorized करवा चौथ पर इससे बेहतर गिफ्ट हो ही नहीं सकता, झूम उठेगी...

करवा चौथ पर इससे बेहतर गिफ्ट हो ही नहीं सकता, झूम उठेगी आपकी जीवनसंगिनी

318
0

करवा चौथ वैसे तो एक पर्व है लेकिन साथ ही साथ यह पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत भी बनाता है | आपने देखा होगा कि करवा चौथ पर पत्नियां अपने पति को आजमाने के लिए सबसे पहले यही चीज़ देखतीं हैं कि वह उन्हें क्या तोहफा देंगे | पर चिंता मत कीजिये आइये हम आपको बताएंगे कि आप अपनी जीवनसंगिनी को किस तरीके का गिफ्ट दे सकते हैं

ज्वेलरी – हर महिला को ज्वेलरी पेहनने का बड़ा शौक होता है | आप अपने बजट के हिसाब से उनके लिए ज्वेलरी खरीद सकते हैं | ज्वेलरी खरीदते वक्त इस बात का ख़ास ख्याल रखें कि जिस तरह की डिज़ाइनर ज्वेलरी उन्हें पसंद हैं, वही खरीदें | आप कुछ भी खरीद सकते हैं जैसे डिज़ाइनर एयरिंग्स,मंगलसूत्र ,नेकलेस आदि

स्टाइलिश शूज – आप अपनी पत्नी को उनकी ड्रेस के हिसाब से शूज भी गिफ्ट कर सकते हैं | आजकल हर प्रकार के पहनावे के हिसाब से बाज़ार में शूज उपलब्ध हैं |

मेकअप का सामान- यह तो हर कोई जानता है कि महिलाओं को मेकअप के सामान से कितना लगाव होता है | वह जब भी किसी फंक्शन में जातीं हैं तो उनके पासस मेकअप का सामान होता ही है | इसलिए आप अपनी पत्नी को एक अच्छी क्वालिटी की ब्रांडेड मेकअप किट भी गिफ्ट कर सकते हैं |

ट्रेवल वाउचर – यह भी एक अच्छा गिफ्ट हो सकता है आप की पत्नी के लिए | अगर आपकी पत्नी को घूमने का शौक है तो उनकी मनपसंद जगह के ट्रेवल वाउचर आप उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं जिसमे वह किन्ही दो लोगों को अपने साथ ले जा सकें |

फिटनेस प्रोडक्ट्स – अगर आपकी पत्नी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सचेत रहतीं हैं तो आप उन्हें उसी के हिसाब से कोई भी अच्छी क्वालिटी का फिटनेस प्रोडक्ट गिफ्ट कर सकते हैं | यह उनके लिए एक बेहतर और आकर्षक गिफ्ट साबित होगा |

स्पा और ब्यूटी सलून वाउचर – आप अपनी पत्नी को आपके घर के नज़दीक और अच्छे सलून का एक साल वाला वाउचर भी गिफ्ट कर सकते हैं | यह गिफ्ट पाकर वह काफी खुश हो जाएंगी क्यूंकि यह चीज़ हर महिला की इच्छा होती है और समय-समय पर उनके काम में भी आती है |

टैटू– आप अपनी पत्नी के नाम का या फिर उसे जैसा टैटू पसंद है उस प्रकार का टैटू बनवा कर उसे खुश कर सकते हैं | यह एक अलग तरीके का गिफ्ट होगा जो की आपकी पत्नी को बेहद पसंद आएगा |

स्टाइलिश बैग – आप अपनी पत्नी को उनके पसंदीदा डिज़ाइन का हैंड बैग भी गिफ्ट कर सकते हैं | आजकल बाजार में बहुत से डिज़ाइनर और स्टाइलिश बैग उपलब्ध हैं जिसमे से आप आसानी से चुन सकते हैं |

फोटो फ्रेम – वैसे तो यह एक आम गिफ्ट है लेकिन इसका महत्व बहुत होता है, आप एक अच्छा सा फोटो फ्रेम लें और उसमे अपने और अपनी पत्नी के यादगार लम्हों की तस्वीर लगा कर गिफ्ट कर सकते हैं | यह गिफ्ट आम तो होगा लेकिन बहुत मन भावुक होगा ।