Home राजनीति हमने बस्तर की तीनों मांगों को पूरा किया-विजय सोनकर

हमने बस्तर की तीनों मांगों को पूरा किया-विजय सोनकर

181
0

जगदलपुर। हम विकास की सीढ़ियां गिना रहे हैं और कांग्रेसी सीडी बनाने में उलझे हुए हैं। बस्तर की तीन मांगें थी ओद्योगिकीकरण , रेलवे लाइन और मेडिकल कॉलेज। हमने इन तीन मांगों को पूरा किया है। उक्त बातें प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने कहीं।

उन्होंने पिछले 15 सालों से सत्ता पर काबिज प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि बस्तर में लगभग 70 प्रतिशत नक्सलवाद कम हुआ है। छत्तीसगढ़ की बदहाली का कारण कांग्रेस की पिछली सरकार रही है। महिलाओं को सशक्त करने प्रदेश सरकार ने कई काम किए हैं। 4 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए हैं। शौचालयों का निर्माण कर उन्हें सम्मानित व सुरक्षित जीवन दिया गया है। भाजपा है जहां, विकास है वहाँ के नारे के साथ ही उन्होंने बस्तर की 12 सीटों को जीतने का भरोसा जताया।