Home छत्तीसगढ़ बसपा ने की प्रत्याशियों की पहली सूची जारी

बसपा ने की प्रत्याशियों की पहली सूची जारी

246
0

बहुजन समाज पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है.

पहले चरण के चुनाव के लिए अपने के खाते की सभी छह सीटों पर बसपा ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है.

छत्तीसगढ़ में बसपा अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है.

बसपा के खाते में कुल 90 में से 35 सीटें हैं. इनमें से 6 सीटें पहले चरण की 18 सीटों में शामिल हैं. इसपर ही बसपा ने प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं.

बसपा द्वारा जारी पहली सूची के अनुसार बस्तर संभाग के कोंडागांव विधानसभा सीट से नरेन्द्र कोयाम, अंतागढ़ से हेमंत पोयाम, केशकाल से जुगुल किशोर, कांकेर से ब्रह्मानंद ठाकुर को टिकट मिली है. जबकि राजनांदगांव जिले की डोंगरगांव सीट से अशोक वर्मा और डोंगरगढ़ मिश्री मारकंडेय सीट से को बसपा का प्रत्याशी बनाया गया है.

बसपा अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जल्द ही घोषित करने की तैयारी कर रही है. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं.

पहले चरण में 12 नवंबर को नक्सल प्रभावित 18 सीटों और दूसरे चरण में अन्य 72 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होंगे.