- सीएम कैंडिडेट घोषित होने के बाद हुपेंडी की पहली पत्रवार्ता
जगदलपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश हेतु आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कोमल हुपेंडी की घोषणा उपरांत पहली पत्रवार्ता सोमवार को जगदलपुर के प्रेस क्लब में हुई।
हुपेंडी ने छत्तीसगढ़ के चुनावी समर में “आप” की मज़बूत स्थिति और प्रदेश की जनता के हित को लेकर आम आदमी पार्टी के नज़रिए पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
छ्त्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों को अब एक माह से भी कम का समय शेष रह गया है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने प्रचार कार्यक्रमों में जुटे दिखाई दे रहे हैं।
इस बीच सोमवार की सुबह “आप” के भानुप्रतापपुर विधानसभा से विधायक प्रत्याशी व छत्तीसगढ़ प्रदेश हेतु मुख्यमंत्री उम्मीदवार कोमल हुपेंडी ने जगदलपुर पहुंच कर प्रेसक्लब में पत्रवार्ता ली।
हुपेंडी अपने उम्मीदवार बनाये जाने के बाद प्रथम बार बस्तर की आराध्य देवी माँ दंतेश्वरी के दर्शन करने दंतेवाड़ा की यात्रा के दौरान यहाँ पहुंचे थे।
हुपेंडी ने पत्रकारजनों के समक्ष छत्तीसगढ़ के चुनावी रण में आम आदमी पार्टी की स्थिति का बेहद मजबूत होना बताया। उन्होंने कहा कि, आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में चुनाव लड़ने जा रही है, जिनमें से लगभग 52 से 55 सीटों पर पार्टी का संगठन और जनाधार अत्यधिक मजबूत है।
उन्होंने कहा कि, 52 प्लस के साथ आम आदमी पार्टी इस बार छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने जा रही है। यह सवाल पूछे जाने पर कि, आगामी चुनावों में पार्टी के मुख्य मुद्दे क्या होंगे? कोमल ने बताया कि, आम आदमी पार्टी हर तरह से आम आदमी के हितों के लिए कार्य करती है, इस लिहाज से छत्तीसगढ़ में भी आमजन के लिए बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, रोजगार जैसे मुद्दे पार्टी की प्राथमिकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि, आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर तत्काल प्रभाव से धान का समर्थन मूल्य 2600 रुपये प्रति क्विंटल किया जाएगा, साथ ही प्रत्येक बेरोजगार युवा को रोजगार दिलाने अनेक नीतियां बनायी जायेंगीं।
कोमल हुपेंडी ने मौजूदा रमन सरकार को विकासकार्यों में पूर्णतः विफल बताते हुए कहा कि, आज छत्तीसगढ़ का युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है, किसानों के घरों में चूल्हा जलना दूभर है, महिलाओं की सुरक्षा व आत्मनिर्भर बनाने की ओर भी इस सरकार का रवैया बेहद लापरवाहीपूर्ण है।
पंद्रह वर्षों से सत्ता पर काबिज भाजपा की रमन सरकार जनता को मूलभूत सुविधाएं दी पाने में भी विफल रही है। दिनाँक 12 व 20 नवंबर को दो चरणों में होने वाले चुनावों में जनता इस बार आम आदमी पार्टी को एकतरफा समर्थन देकर इतिहास रचने वाली है।