नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका है. राजनैतिक दल जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. सत्तारूढ़ बीजेपी वापसी के लिए हर जतन कर रही है.
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) समेत पार्टी के तमाम कद्दावर नेता मतदाताओं को अपने साथ जोड़ने के लिए हर जतन कर रहे हैं.
बीजेपी के सामने सत्ता में वापसी कर ‘चौका’ लगाने की चुनौती है. यही वजह है कि 15 सालों से राज्य की सत्ता पर काबिज रमन सिंह एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं.
15 अक्टूबर, 1952 को जन्मे रमन सिंह ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत भारतीय जनसंघ से की थी. सांगठनिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए वह 1990 और 1993 में मध्यप्रदेश से विधानसभा में पहुंचे.