Home छत्तीसगढ़ राहुल गांधी 22 को आएंगे छत्तीसगढ़, हो सकता है प्रत्याशियों का ऐलान

राहुल गांधी 22 को आएंगे छत्तीसगढ़, हो सकता है प्रत्याशियों का ऐलान

224
0

रायपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 22 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ आएंगे.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने बताया कि राहुल 22 अक्टूबर को प्रदेश आएंगे और विशाल किसान सभा को संबोधित करेंगे.

कांग्रेस ने राहुल गांधी के दौरे की तैयारियां तेज कर दी हैं. दिल्ली में पहले चरण की सीटों पर मुहर लगने के बाद ये राहुल का पहला दौरा होगा.

कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल के दौरे के दौरान ही पहले चरण के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो सकता है.

विधानसभा चुनाव को लेकर दौरे तेज

विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टियों के केंद्रीय नेताओं के दौरे तेज हो गए हैं. एक तरफ जहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं,

वहीं राहुल भी बीते महीनों में कई बार प्रदेश आ चुके हैं. इधर जोगी कांग्रेस से गठबंधन के बाद मायावती ने भी छत्तीसगढ़ के चक्कर लगाने की लिस्ट जारी कर दी है.

दो चरणों में होंगे चुनाव

12 नवंबर को प्रदेश में पहले चरण में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर मतदान कराए जाएंगे. इसके बाद दूसरे चरण में 20 अक्टूबर को 72 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

मतगणना 11 दिसंबर को होगी. प्रदेश में पिछली तीन बार से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और रमन सिंह मुख्यमंत्री हैं.

पहले चरण के प्रत्याशियों पर हुआ फैसला

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कांग्रेस में टिकटों पर फैसला लगभग हो चुका है. कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहले चरण के प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग गई है.

पार्टी ने 18 सीटों में से 70 फीसदी सीटों पर सिटिंग एमएलए को ही टिकट देने का फैसला लिया है.