Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें 100 से ज्यादा जिंदा पत्नियों का पिंडदान

100 से ज्यादा जिंदा पत्नियों का पिंडदान

170
0

नासिक : महाराष्ट्र के नासिक में रविवार को 100 से ज्यादा पुरुषों ने अपनी जिंदा पत्नियों का पिंडदान किया,

ताकि वे उनकी प्रताड़ना से मुक्ति पा सकें। साथ ही समाज को प्रताड़ना के बारे में बता सकें। इस दौरान वेदों के मंत्र पढ़े। विधिवत पूजा-अर्चना की।

फिर गोदावरी नदी में पिंड अर्पित किए। यह पूरी प्रक्रिया ‘वास्तव फाउंडेशन’ के माध्यम से की गई।

  1. पिंडदान करने वाले पतियों का कहना था, ‘कई बार पुरुषों की गलती नहीं होती है। फिर भी उन्हें जेल जाना पड़ता है। विवाहित पुरुषों की प्रताड़ना सामने लाने के लिए जीवित पत्नियों का पिंडदान कराया गया।

फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित देशपांडे ने कहा, ‘शादी के वक्त सात फेरे लेकर दंपती एक साथ रहने की कसमें खाते हैं। लेकिन कुछ ही दिनों में दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होने लगता है।

एक दिन रिश्ता तलाक तक पहुंच जाता है। फिर दंपती को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इन मामलों में ज्यादातर लोग महिलाओं का सपोर्ट करते हैं। ऐसे में पतियों को हक दिलाने के लिए वास्तव फाउंडेशन की स्थापना की गई। इससे पहले फाउंडेशन ने वाराणसी में भी पिंडदान करवाया था।

पिंडदान करने वाले पतियों ने सरकार से पुरुष आयोग गठित करने की मांग की है। ये पिंडदान पति-पत्नी का रिश्ता खत्म करने के लिए किया था। हिंदू धर्म में मृत रिश्तेदारों का पिंडदान करने का रिवाज है।