जगदलपुर। बस्तर आंध्र समाज द्वारा समाज भवन में पिछले 5 दिनों से आयोजित फिटनेस कैम्प में समाज के लोग फिट रहने के लिए पसीना बहा रहे है। यह फिटनेस कैम्प 15-15 दिनों के लिए आयोजित किया जा रहा है।आंध्र समाज के अध्यक्ष जयंत नायडू ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने लिए आंध्र समाज भवन में 15-15 दिनों का स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें समाज के हर वर्ग के लोग उत्साहपूर्वक हिस्सा ले रहे है। इस शिविर में छोटे बच्चों से लेकर उम्रदराज के लोग शामिल हो रहे है। यह शिविर सुबह 6 बजे से लेकर 7 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
अध्यक्ष ने बताया कि यहां फिटनेस ट्रेंनिग के साथ ही बहुत जल्द ही स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से समाज को निजात दिलाने के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें स्थानीय चिकित्सकों के साथ अन्य प्रदेशों के विशेषज्ञों को बस्तर में आमंत्रित करने की तैयारी की जा रही है। इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आंध्र समाज के अलावा अन्य समाज के लोग भी ले सकेंगे। इस स्वास्थ्य शिविर का मकसद बस्तर के लोगों को फिट रखना है जिसके लिए समाज हर संभव प्रयास में जुटा हुआ है। आज सुबह हुए इस फिटनेस कैम्प में समाज के अध्यक्ष जयंत नायडू, ट्रेनर अशोक राव, पूर्व अध्यक्ष प्रभाकर राव, उपाध्यक्ष दिगम्बर राव , दंतेश्वर राव, लक्ष्मण राव , नागभूषण राव, नागेश राव, कामेश्वर राव, जगदीश राव , ईश्वर राव सहित अन्य मौजूद थे।