Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें रेंज स्तरीय अंतर जिला पुलिस खेल-कूद प्रतियोगिता हुई आयोजित, 23 विभिन्न खेलों...

रेंज स्तरीय अंतर जिला पुलिस खेल-कूद प्रतियोगिता हुई आयोजित, 23 विभिन्न खेलों में प्रतिभागी आजमाएंगे अपना भाग्य

45
0

जगदलपुर। रेंज बस्तर पुलिस द्वारा श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक पी. सुन्दरराज के निर्देशन में दो दिवसीय ‘‘रेंज स्तरीय अंतर जिला पुलिस खेल-कूद प्रतियोगिता वर्ष 2024 “ का अयोजन संभाग मुख्यालय जगदलपुर में किया जा रहा है। बस्तर संभाग के 07 जिलों से आये पुलिस खिलाड़ियों के मार्च पास्ट के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। शुभारंग कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बस्तर, महेश्वर नाग के द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया ।

रेंज स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, कबड्डी एवं अन्य 23 विभिन्न खेलों में पुरूष और महिला वर्ग की प्रतिस्पर्धा आयोजित की जा रही है। जिसमें बस्तर, कोण्डागांव, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा एवं दन्तेवाडा जिला से आये 500 से अधिक पुलिस खिलाड़ियों की प्रतियोगिता इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम एवं धरमपुरा क्रीडा परिसर में आयोजित की जा रही है, जिसका समापन 11/02/2024 को क्रीडा परिसर धरमपुरा में किया जायेगा।

रेंज स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित पुलिस खिलाड़ियों की अगली प्रतियोगिता राज्य स्तर पर भिलाई में की जाएगी। उक्त अवसर पर पुलिस विभाग से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बस्तर, श्री माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक जगदलपुर (भापुसे.) श्री विकास कुमार, उप पुलिस अधीक्षक नितेश गौतम, गीतिका साहू, संतोष जैन, एवं पुलिस अधिकारी व शिक्षा विभाग के खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे।