Home राजनीति टीएस बाबा उतरे जतिन के समर्थन में, वार्ड-वार्ड घूमकर मांगा वोट

टीएस बाबा उतरे जतिन के समर्थन में, वार्ड-वार्ड घूमकर मांगा वोट

130
0

जगदलपुर। जगदलपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जतिन जायसवाल के पक्ष में कांग्रेसी नेता घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। जतिन जायसवाल के साथ पूर्व विधायक रेखचंद जैन, इविप्रा के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, महापौर सफिरा साहू, जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य सहित तमाम कांग्रेसी नेता भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं का प्रचार कर कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाने के लिए जनसंपर्क कर रहे हैं ।

कल शाम जगदलपुर पहुंचे उप मुख्यमंत्री टी एस बाबा भी जतिन के समर्थन में वोट मांगने निकले। उन्होंने शहर के रमेय्या वार्ड और भगत सिंह वार्ड में कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने का आग्रह किया। बाबा का साथ पाकर जतिन भी काफी जोश में दिखे। उन्होंने जनता से कहा कि हर दुख सुख में आपके साथ हमेशा खड़ा रहूँगा। मुझ पर यकीन कर मुझे प्रचंड मतों से विजयी बनाइये। लोगों ने भी बड़े उत्साह से जतिन है तो यकीन है के नारे लगाए।

Previous articleपूर्व महापौर जतिन ने पूर्व महापौर किरण देव के विकास कार्यों को बर्बाद करने का महापाप करने के अलावा कुछ नहीं किया – संजय पाण्डेय
Next articleबस्तर पुलिस ने की सटोरियों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई,बड़ी संख्या में कैश बरामद, रूपये गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन