Home क्राइम महिलाओं ने आखिर बस्तर पुलिस का क्यों किया धन्यवाद?

महिलाओं ने आखिर बस्तर पुलिस का क्यों किया धन्यवाद?

189
0

जगदलपुर। कोतवाली पुलिस बेहतर काम और कर्तव्यों से जानी और पहचानी जाती है। आज भी एमन साहू के नेतृत्व में बस्तर पुलिस ने एक और बेहतर काम कर दिखाया। जगदलपुर के कोपगुड़ा नगरनार में स्थित दीनबंधु कुटीर संस्थान में कार्यरत दो महिलाएं कल शाम 4 बजे खरीदारी करने के लिए संजय बाजार व जगदलपुर आई हुई थी जहां इन महिलाओं का पर्स जिसमें एटीएम कार्ड ,आधार कार्ड ,पैन कार्ड व 12000 रुपये था जो गोल बाजार के आस पास कहीं गिर गया था। महिलाओं ने इसकी सूचना दिनांक 10.1.2023 को सुबह 11 बजे सिटी कोतवाली प्रभारी एमन साहू को दी।

थाना प्रभारी ने पुलिस स्टाफ भेजकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए तब पता चला कि महिलाओं का पर्स गोल बाजार में बैग सिलने वाले युवक ने उठा रखा है जिस पर सिटी कोतवाली स्टाफ उस युवक तक पहुंचा पूछताछ करने पर उसने बताया कि मुझे यह पर्स गिरा हुआ मिला था गुम हुए पर्स सिटी कोतवाली लाया गया जहां उन महिलाओं को सुपुर्द किया गया महिलाओं के पर्स में लगभग 12000 सहित सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट भी थे महिलाओं का खोया हुआ पर्स मिलने से उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली। महिलाओं ने बस्तर पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी सहित कोतवाली पुलिस का धन्यवाद किया।