जगदलपुर।थाना कोतवाली में पदस्थ उपनिरीक्षक बीपी जोशी का सेवा काल पूर्ण होने पर थाना कोतवाली परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा व अति पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, निरीक्षक एमन साहू, लालजी सिन्हा, धनंजय सिन्हा तथा समस्त थाना स्टाफ उपस्थित थे।
सभी अधिकारीगणों ने शांत एवं सरल स्वभाव के उपनिरीक्षक बीपी जोशी के द्वारा सेवा काल के दौरान किये गये उल्लेखनीय कार्यो को याद किया। विदित हो कि उपनिरीक्षक बीपी जोशी वर्ष 1981 में आरक्षक के पद पर पुलिस विभाग में भर्ती होकर उपनिरीक्षक के पद पर रहते हुये बस्तर संभाग के विभिन्न थानों में कार्य किया जो मुलतः तालुर बस्तर क्षेत्र के रहने वाले है। उनका अमुल्य योगदान व कर्तव्यनिष्ठ तथा बिना किसी विवाद में फंसे अपने सेवाकाल के 41 वर्ष शानदार पूरा करने पर सभी ने उनको बहुत-बहुत बधाई दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये बस्तर पुलिस की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जीतेन्द्र सिंह मीणा ने शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर, उपनिरीक्षक बीपी जोशी एवं उनके परिवार का सम्मान करते हुये कार्यक्रम में उपस्थित अधिनस्थ सभी अधिकारी कर्मचारियों को उपनिरीक्षक बीपी जोशी की तरह कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किये।