जगदलपुर। बालाजी मंदिर के 21वें वार्षिक महोत्सव के चौथे दिन भगवान सत्यनारायण स्वामी की कथा सुनी गई।इस पूजा विधान में शहर के सैकड़ों दंपत्तियों ने शामिल होकर कथा श्रवण किया। पांच दिवसीय वार्षिक महोत्सव के चौथे दिन भगवान बालाजी की विशेष हवन के बाद श्रद्धालु दंपत्तियों ने भगवान सत्यनारायण स्वामी जी की कथा सुनी। रात्रिकालीन सत्र में मंदिर परिसर में सहस्त्र दीपालंकरण विधान संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में प्रज्वलित किये गये हज़ारों दीपों की रौशनी से पूरा मंदिर जगमगा उठा। 15 फ़रवरी, मंगलवार को 11 बजे भगवान बालाजी की महा आरती की जायेगी।
महा आरती के पश्चात महाभंडारा का आयोजन रखा गया है। सवा ग्यारह बजे से प्रारंभ होने वाले भंडारे में जगदलपुर सहित आस पड़ोस के नगरों- क़स्बों से आने वाले हज़ारों भक्त भगवान बालाजी का महाप्रसाद ग्रहण करेंगे। मंगलवार शाम को होने वाले ऊंजल सेवा और महापुर्णाहुति के साथ ही पाँच दिवसीय 21वें वार्षिक महोत्सव का समापन हो जायेगा।