Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें बाल संरक्षण एवं किशोर सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय वेबिनार का...

बाल संरक्षण एवं किशोर सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय वेबिनार का हुआ आयोजन,बालिका शिक्षा एवं सुरक्षा सहित विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

124
0

जगदलपुर। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सेंट्रल फॉर केटालाइजिंग चेंज (C3) द्वारा बाल संरक्षण एवम किशोर सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत एक राज्य स्तरीय वेबिनार का आयोजन किया गया । जिसमे “बालिका शिक्षा और समस्याएं” विषय पर बस्तर से जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉ विजय शंकर शर्मा द्वारा बाल विवाह रोकथाम ,उप पुलिस अधीक्षक सुश्री अपूर्वा क्षत्रिय द्वारा बालिका शिक्षा एवम् सुरक्षा ,श्रीमती सत्या वैसवाडे शिक्षा विभाग बिलासपुर द्वारा बालिका शिक्षा,श्रीमती आजारा खान काउंसलर (AFHC)स्वास्थ्य विभाग द्वारा बालिकाओं के मानसिक स्वास्थ्य और डॉ नेहा सिंह यूनिसेफ द्वारा बालिका शिक्षा में पालको की भूमिका विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस राज्य स्तरीय वेबिनार में सुदूर ज़िलों बस्तर,सुकमा, बीजापुर,कांकेर,दंतेवाड़ा जिलों से विभिन्न विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, शिक्षक, बच्चे, समाजसेवी संगठन, बस्तर से श्रीमती करमजीत कौर, सुश्री उन्नति मिश्रा,श्रीमती महफुजा हुसैन ,युवोदय टीम के सदस्य, पिंक टीम आदि से 500 से ज्यादा सदस्यों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का सफल संचालन श्री मनीष रंजन कार्यक्रम अधिकारी C3 के द्वारा और सहयोग श्री विवेक रंजन उपाध्याय जिला समन्वयक C3 बिलासपुर और दुर्गा शंकर नायक जिला समन्वयक C3 बस्तर द्वारा किया गया । अंतिम में श्री दिलीप सरवटे राज्य प्रमुख C3 द्वारा सभी का आभार प्रस्तुत किया गया।