Home Uncategorized गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश को दीं...

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश को दीं कई बड़ी सौगातें,इस घोषणा को सुनकर कर्मचारियों के चेहरों पर आई मुस्कान

488
0

जगदलपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जगदलपुर में 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश को कई सौगातें दीं. वहीं कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों के लिए 5 दिन प्रति सप्ताह की कार्यप्रणाली की दिशा में सरकार काम करेगी

प्रमुख घोषणाएं निम्न हैं-
1लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया का सरलीकरण एवं बड़ी संख्या में परिवहन सुविधा केंद्र, युवा रोजगार हेतु आरंभ किए जाएंगे.
2.रिहायशी क्षेत्रों में संचालित व्यवसायिक गतिविधियों के नियमितीकरण हेतु आवश्यक प्रावधान किए जाएंगे
3.समस्त अनियमित भवन निर्माण के नियमितीकरण हेतु इसी वर्ष कानून लाया जाएगा.
4.नगर निगम के बाहर निवेश क्षेत्रों में 500 वर्ग मीटर के भूखंड हेतु बिना मानवीय हस्तक्षेप के भवन अनुज्ञा जारी की जाएगी.
5.शासकीय कर्मचारियों की कार्य-क्षमता और उत्पादकता बढ़ाने हेतु छत्तीसगढ़ सरकार अब 5 कार्य दिवस प्रति सप्ताह प्रणाली पर कार्य करेगी.
6.नल कनेक्शन प्रक्रिया का सरलीकरण करते हुए मानवीय हस्तक्षेप मुक्त किया जाएगा.
7.जगदलपुर में शहीद गुंडाधुर के नाम पर राज्य स्तरीय तीरंदाजी एकेडमी बनाई जाएगी.