जगदलपुर। छग जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के नेतृत्व एवं छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चांद की अध्यक्षता में बस्तर के हित में 15 सत्रीय मांगों को लेकर मुक्तिमोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने कलेक्टर कार्यालय का आज घेराव किया और अपनी मांगों को रखा। इस दौरान पुलिस बल और जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा झटकी हुई. समूचे बस्तर जिले से बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा बनाए गए बैरिकेट्स को तोड़कर कलेक्ट्रेट के दूसरे गेट तक पहुंच गए।
अमित जोगी दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे। उनके नेतृत्व में जिले भर के जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही। अमित जोगी ने कहा कि बस्तर के कार्यकर्ताओं ने 16 सूत्रीय मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया है, इन मांगों में मुख्य रूप से जगदलपुर को उपराजधानी बनाए जाने के साथ ही जगदलपुर बस्तर संभाग से उप मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है।
ये है 16 सूत्रीय मांगें-
जगतू महारा की मूर्ति स्थापित करने,बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर को उपराजधानी बनाने ,हाईकोर्ट के खंडपीठ की स्थापना की मांग, बेमौसम बारिश के चलते किसानों की फसल को लेकर हुए नुकसान का मुआवजा देने सहित खराब धान खरीदी की मांग, डीएमएफटी एवं सीएसआर बस्तर विकास की राशि जिले के निवासियों के आवश्यकताओं के प्राथमिकता के आधार पर खर्च करने एवं प्रतिवर्ष जनहित में राशि स्वीकृत आदेश ऑडिट रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग।
मेडिकल कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्था के निराकरण उपकरण खरीदने एवं रिक्त पदों पर भर्ती की मांग ,जिले एवं ब्लॉक स्तर के अस्पतालों में व्याप्त अव्यवस्थाओं के निराकरण जरूरी सुविधाओं की स्थापना एवं अति आवश्यक रिक्त पदों पर भर्ती की मांग , जिले के सभी सरकारी एकल शिक्षक स्कूलों में शिक्षा की अव्यवस्था विभिन्न विभागों में शिक्षकों के अटैचमेंट आदेश को निरस्त कर रिक्त पदों पर भर्ती की मांग।