Home राजनीति बंजर जमीन को सोना बनाने वाले देश के अन्नदाताओं ने अहंकार में...

बंजर जमीन को सोना बनाने वाले देश के अन्नदाताओं ने अहंकार में चूर सरकार का सर झुका दिया यह भाजपा की हार और किसानों की जीत-कांग्रेस, जिला कांग्रेस कमेटी ने कैंडल मार्च निकालकर आंदोलन में हुए शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी

224
0

जगदलपुर।बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ने मोदी सरकार के द्वारा पारित काले कृषि कानून को वापस लिए जाने का निर्णय किसानों का ऐतिहासिक जीत है यह जीत देश के सभी अन्नदाताओं को समर्पित है किसानों की इस ऐतिहासिक जीत को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस किसान विजय दिवस के रुप में मनाकर तीन काले कानून के विरोध में संघर्षरत दिवंगत किसानों की आत्मा की शांति के लिए संध्या 5:00 बजे राजीव भवन से शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला और शहीद किसानों को भावभिनी श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया गया।


महापौर सफीरा साहू, सभापति कविता साहू ने कहा कि गांधीवादी आंदोलन ने एक बार फिर अपनी ताकत दिखाई है केंद्र सरकार को तीन काले कानूनों को वापस लेने पर वादे करने के लिए देश के किसान बधाई के पात्र हैं यह किसानों की ही नहीं अन्याय के खिलाफ लोकतंत्र की जीत है उन्होंने आगे कहा कि गांधीवादी आंदोलन के आगे अहंकार घुटने टेकी यह पुर देश के किसानों की जीत है हिटलरशाही नीति का यही हश्र होता है।


सभापति कविता साहू ने कहा कि पिछले 1 साल से केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोला था सैकड़ों किसानों ने इस महा आंदोलन में अपनी शहादत दी थी आखिरकार उनकी शहादत रंग ले आई और इस देश के किसानों की मांग पर सरकार को झुकने पर बाध्य होना पड़ा।

बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष बलराम मौर्य ने कहा कि गांधीवादी आंदोलन ने एक बार फिर अपनी ताकत दिखाइ है केंद्र की मोदी सरकार को तीन काले कानून वापस लेने पर बाध्य करने के लिए देश के किसान बधाई के पात्र हैं यह किसानों की ही नहीं अन्याय के खिलाफ लोकतंत्र की जीत है।


जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री (प्रशासन) अनवर खान ने बताया कृषि कानून वापस लेना किसानों की जीत और अहंकार की हर है किसानों को अपमानित करने में मोदी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी किसानों को आंदोलन जी ठलहा और आतंकवादी तक कहा गया आखिरकार अहिंसा सत्याग्रह के आगे केंद्र की मोदी सरकार को कानून वापस लेना पड़ा श्री खान ने बताया कि जब रावण का अहंकार नहीं टीका तो केंद्र की मोदी सरकार का घमंड कहां दिखेगा केंद्र सरकार की अहंकार पर किसानों की जीत हुई है।