Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें बाल सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन गायत्री विद्यापीठ में कार्यक्रम किया गया...

बाल सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन गायत्री विद्यापीठ में कार्यक्रम किया गया आयोजित,बच्चों को सुरक्षा उपायों सहित विषम परिस्थिति में पुलिस की सहायता लेने के तरीकों के बारे में बताया गया

159
0

बाल सुरक्षा सप्ताह के द्वितीय दिवस पर आज दिनांक 15.11.2021 को जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर हरियाली से भरे और इंद्रावती की गोद में बसे “तितिरगांव” स्थित गायत्री विद्यापीठ (गुरुकुल) के बच्चों को सुरक्षा के उपाय, अच्छा व बुरा स्पर्श, मोबाइल का सुरक्षित उपयोग संबंधी सलाह, स्वच्छता, पोषण व अनुचित व्यवहार या आपदा के समय चाइल्ड लाइन से संपर्क करने के तरीके व चाइल्ड लाइन हेल्प नम्बर 1098 को याद रखने के तरीके पर बात की गई।

आपत्तिजनक स्पर्श या विषम परिस्थिति में पुलिस की सहायता लेने का तरीका बताया गया और बेखौफ होकर पुलिस से अपनी बात करने की समझाइश दी गई।इस कार्यक्रम में अपूर्वा क्षत्रिय (डी एस पी),माधुरी नायक(निरीक्षक),पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारियों के अलावा करमजीत कौर (सामाजिक कार्यकर्ता/महिला पत्रकार), महफुजा (आरफा फाउंडेशन),उन्नति मिश्रा (सामाजिक कार्यकर्ता),दुर्गा शंकर नायक(C3/यूनिसेफ), टी के शर्मा व आर एस पिल्लई जी(संस्थापक गायत्री विद्यापीठ) की गरिमामई उपस्थिति रही।