जगदलपुर—ग्राम पंचायत चित्रकोट के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में प्लास्टिक युक्त चावल हितग्राहियों को दिया जा रहा है। यह कहना है पूर्व विधायक लच्छुराम कश्यप का।बुधवार को पूर्व विधायक लच्छु राम कश्यप ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान चित्रकोट में जाकर हितग्राहियों को दिया जाने वाला चावल की जांच की जिसमे प्लास्टिक युक्त चावल पाया गया।
फ़ूड अधिकारी को तत्काल फोन करके जिम्मेदार अधिकारियो पर कार्यवाही करने की मांग की।लच्छु राम कश्यप ने कहा जब से भूपेश सरकार बनी है तब से लगातार हर चीजो में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है। गरीबों को दिए जाने वाला चावल में भारी भ्रष्टाचार आज देखने को मिला। जिसमें प्लास्टिक के चावल छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को खिलाया जा रहा है ।जिसमें बच्चे भी यही चावल खा रहे हैं। लोग बीमार हो रहे हैं ,इसका जिम्मेदार कौन होगा। मै यह मांग करता हूं कि तत्काल इस चावल पर रोक लगाई जाए और नए चावल की व्यवस्था की जाय। लच्छु राम कश्यप ने स्थल से ही फूड अधिकारी से बात करके तत्काल व्यवस्था सुधारने की बात कही।इस अवसर पर संग्राम सिंह राणा,चंद्रभान कश्यप,सेवेंद्र सेठिया,उप सरपंच जटिया,धनीराम सेठी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।