Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें शहर का सिटी ग्राउंड बना राज्य का पहला फुटबॉल ग्राउंड,जहां मैच ग्राउंड,...

शहर का सिटी ग्राउंड बना राज्य का पहला फुटबॉल ग्राउंड,जहां मैच ग्राउंड, प्रैक्टिस ग्राउंड एवं फ्लड लाईट की सुविधा एक ही प्रिमाईसेस में उपलब्ध,14 अगस्त को दूधिया रौशनी में होगा इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैदान का उद्घाटन

226
0

जगदलपुर। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व 14 अगस्त को जगदलपुर शहर के खेल प्रेमियों एवं शहर वासियों को नवनिर्मित सिटी ग्राउण्ड के रूप में महत्वपूर्ण सौगात मिलने जा रहा है। जिला प्रशासन की तत्परता से शहर के इस ऐतिहासिक सीटी ग्राउण्ड को जीर्णोद्धार कार्य अब पूरा हो गया है। इसका शुभारंभ 14 अगस्त को दूधिया रोशनी में महिला फुटबाॅल मैच के आयोजन के माध्यम से किया जाएगा। बस्तर संभाग की महिला फुटबाॅल टिमों के मध्य मैच का आयोजन किया गया है। महिला फुटबाॅल मैच के इस आयोजन में बस्तर संभाग से कांकेर एवं सुकमा जिले के साथ जगदलपुर की 02 महिला फुटबाॅल टिमें भाग लेगी। इसके अन्तर्गत 13 अगस्त को शाम 06 बजे से सीटी ग्राउण्ड में फ्लड लाईट में सेमीफाइनल एवं 14 अगस्त को फाइनल मैच खेले जाएंगे।


उल्लेखनीय है कि फुटबाॅल प्रेमियों की मांग पर जिला प्रशासन एवं नगरनिगम जगदलपुर द्वारा सिटी ग्राउंड का जिर्णोद्धार कर मेन एवं प्रेक्टिस ग्राउण्ड का ग्रास युक्त मैदान किया गया है। साथ ही दोनो ग्राउण्ड पर फ्लड लाईट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यहां पर महिला पुरूष खिलाड़ियों के लिए पृथक-पृथक चेंजिग रूम का निर्माण किया गया है। जगदलपुर शहर का यह सिटी ग्राउण्ड राज्य का पहला फुटबाॅल ग्राउण्ड है जिसमें मैच ग्राउण्ड के साथ प्रेक्टिस ग्राउण्ड एवं फ्लड लाईट की सुविधा भी एक ही प्रिमाईसेस में उपलब्ध है। 14 अगस्त को इस मैदान के उद्घाटन के बाद खिलाड़ियों के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मैदान उपलब्ध हो जाएगा। जिसको एक समिति द्वारा संचालित किया जाएगा। बस्तर में फुटबाॅल लोकप्रिय खेल है, जिसमें महिला खिलाड़ियों का भी विशेष योगदान है।