जगदलपुर। शहर के प्रतिष्ठित डाॅक्टर अमित पीटर को कोरोना वारियर के विशिष्ट सम्मान से बैंगलुरू (कर्नाटक) में एक समारोह मे सम्मानित किया गया। बैंगलुरू के बैथल मेडिक्ल मिशन हाॅस्पिटल द्वारा बताया गया है कि डाॅक्टर अमित पीटर ने पूर्व में स्वयं कोविड पॉजिटिव होने के बावजूद भी स्वस्थ होने के उपरांत पूरी निष्ठा के साथ सक्रिय कोरोना वारियर की भूमिका का निर्वहन किया।
बैथल मेडिक्ल मिशन हाॅस्पिटल बैंगलुरू द्वारा 800 से अधिक कोविड 19 मरीजों का इलाज किया गया। जिसमे डाॅक्टर पीटर ने पूरी जिम्मेदारी से ईलाज प्रक्रिया प्रमुख के रूप में इस हाॅस्पिटल मे सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इस संस्थान द्वारा 250 बिस्तरों वाला कोविड सेन्टर बैंगलुरू मे संचालित है। चिकित्सालय के अध्यक्ष डाॅक्टर शहिद एवं सभी चिकित्सकों द्वारा डाॅक्टर अमित पीटर को सम्मानित किया।