जगदलपुर। बस्तर के यह युवा कलेक्टर रजत बंसल जो बन्द कमरे में विकास की बातें नही करते बल्कि साईकल चलाकर लोगों से रूबरू होते हैं और उनकी समस्याएं जानकर उनका निराकरण करते हैं। नक्सली क्षेत्र में जाकर आदिवासी लोगो के यहाँ खाना खाते हैं और रात गुजारते हैं। साथ ही लोगों में यह विश्वास पैदा करते हैं कि जब आपके पास आपका कलेक्टर पहुंच सकता है तो सुविधाएं भी जरूर पहुंचेगी। बस्तर कलेक्टर संवारना चाहते हैं बस्तर की तस्वीर को। भरना चाहते हैं उसमें खूबसूरत उम्मीदों के रंग।
वे युवाओं के आइडल हैं और कम समय में अपने सरल सहज व्यक्तित्व के कारण बस्तर में काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। बस्तर की आदिवासी संस्कृति को विश्व पटल पर ले जाने का क्या है उनका मास्टर प्लान,आइये जानें कलेक्टर बस्तर रजत बंसल से हमारी विशेष चर्चा में