Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाऊंडेशन युवा मुस्लिम समाज ने मास्क, सेनेटाइजर सहित भाप...

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाऊंडेशन युवा मुस्लिम समाज ने मास्क, सेनेटाइजर सहित भाप लेने वाली स्टीम मशीन पुलिस अधीक्षक बस्तर के माध्यम से पुलिस विभाग को की समर्पित …

325
0

जगदलपुर।बस्तर जिला में करोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ रहा है ऐसे में आम जन की सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवानों की सुरक्षा बेहद जरूरी है इसी के मद्देनजर आल मुस्लिम वेलफेयर फाऊंडेशन और युवा मुस्लिम समाज ने आज पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा जी से सौजन्य भेंट कर 1000मास्क, 5 लीटर सैनेटाइजर और 6 भाप लेने वाली स्टीम मशीन से पुलिस विभाग को भेंट की जिसकी सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा ने इस कोरोना काल में सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए जरूरतमंद परिवारों को सुखा राशन सामग्री वितरण,चौक चौराहों पर तैनात पुलिस जवानों को समय समय पर नाश्ता सैनेटाइजर ऐनर्जी ड्रिक एवं ईद के मुबारक मौके पर मीठी सेवाई आदि के वितरण की तारीफ की और भविष्य में भी इसी प्रकार सामाजिक दायित्व निभाने को कहा।

आल मुस्लिम वेलफेयर फाऊंडेशन के बस्तर संभाग संरक्षक वसीम अहमद, जिला अध्यक्ष जावेद खान, युवा मुस्लिम समाज के जिलाध्यक्ष इमरान बारबटिया ने बताया हमारी संस्था 26 मार्च से लाकडाउन में लगातार हर दिन 80 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित कर मानव धर्म निभा रही है,हमने महसूस किया हमारी सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान लगातार अपनी जान को जोखिम में डाल कर ड्यूटी कर रहे हैं और लगातार लोगों के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हो रहे हैं,हमारी सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों की सुरक्षा के लिए एक छोटी सी पहल आल मुस्लिम वेलफेयर फाऊंडेशन और युवा मुस्लिम समाज के द्वारा की गयी जिसकी सराहना पुलिस अधीक्षक ने करते हुए इस पहल का स्वागत किया।

इस अवसर पर आल मुस्लिम वेलफेयर फाऊंडेशन के बस्तर संभाग संरक्षक हाजी वसीम अहमद, जिला बस्तर जावेद खान,युवा मुस्लिम समाज के जिलाध्यक्ष इमरान बारबटिया एवं फिरोज खान उपस्थित थे।