जगदलपुर-कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए बस्तर जिले में एक महीने से लॉकडाउन जारी है। मुख्य मार्ग व्यापार संगठन के अध्यक्ष दिनेश सराफ ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर जिले के छोटे-बड़े समस्त व्यापारियों को आंशिक रूप से व्यापार की अनुमति देने का आग्रह किया है।
मुख्य मार्ग व्यापारी कल्याण समिति के सदस्यों ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा कि आपके कुशल नेतृत्व एवं दूरदर्शिता पूर्वक लिए गए निर्णय का नतीजा है कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार गिरे हैं यह हम सब के लिए राहत की बात है जिले में लॉकडाउन लगभग महीने भर का होने जा रहा है इसी बीच जिले के आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से बंद पड़ी है और व्यापारियों को बंद होने के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा है ब्याज, किस्त के साथ दुकान का किराया,बिजली पानी व कर्मचारियों के वेतन के लिए आय के अभाव में एक व्यापारी भुगतान कर पाने में अपने आप को असमर्थ महसूस कर रहा है,साथ ही पिछले दिनों में तेज आंधी के कारण बारिश भी हुई है जिसके कारण दुकानों में पानी रिसाव से स्टॉक का नुकसान बिजली वायरिंग के कारण शॉर्ट सर्किट होने की आशंका के प्रति व्यापारी आशंकित है यदि प्रशासन द्वारा आंशिक रूप से व्यापार खोलने की अनुमति मिलती है तो व्यापारी अपनी दुकान गोदाम की स्थिति का जायजा भी ले पाएंगे तथा आवश्यकता होने पर रखरखाव कार्य करवा पाएंगे मुख्य मार्ग व्यापारी संघ ने जिला कलेक्टर से आग्रह किया कि आंशिक रूप से व्यापार करने की अनुमति प्राप्त हो।
समिति के अध्यक्ष दिनेश सराफ ने बताया कि बस्तर जिलें में फैलते कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए अप्रैल माह में एक सप्ताह के लाॅकडाउन की घोषणा की गई थी, लेकिन किसी को इसका अंदाजा नहीं था कि, यह लाॅकडाउन निरंतर बढ़ता ही चला जाएगा। जिला प्रशासन के इस फैसले पर जिले के सभी व्यापारियों ने भी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखकर पूरी तन्मयता से अपना बहुमुल्य योगदान भी दिया। लेकिन लगातार दुकान बंद रखने से व्यापारियों के समक्ष आर्थिक संकट गहराने लगा है बढ़ते गए लाॅकडाउन की वजह से सभी व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी की समस्याएं पैदा हो रही है। यदि प्रशासन द्वारा व्यापार के लिए आंशिक छूट दी जाती है तो ये व्यापारियों के लिए राहत होगी।उन्होंने कहा कि व्यापारियों को अगर छूट मिलती है तो सभी व्यापारी इस दौरान सामाजिक दूरी,मास्क,सैनेटाइजेसन का पालन करेंगे एवम ग्राहकों को इसके लिए जागरूक भी करेंगे।