Home क्राइम 8 मार्च महिला दिवस को लेकर इंटरनैशनल ठग भारत में साइबर हमले...

8 मार्च महिला दिवस को लेकर इंटरनैशनल ठग भारत में साइबर हमले को हैं तैयार, 22 करोड़ लोगों को भेजा ‘फ्री गिफ्ट’ का अटैक,इस तरह रहें सतर्क

400
0

8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। इस दिन के लिए इंटरनैशनल साइबर ठगों ने हफ्ते भर पहले से बड़े साइबर हमले की तैयारी शुरू कर दी है। यह दुनिया की मशहूर ई-कॉमर्स वेबसाइट के नाम पर फ्री गिफ्ट या गिफ्ट कार्ड का स्कैम है। वैसे तो अलग-अलग मौकों पर मेसेज भेजकर साइबर क्राइम नया नहीं है, लेकिन जिस तरह के मेसेज विमेंस डे को ध्यान में रखकर भेजे जा रहे हैं, यह थोड़ा अलग है। ज्यादा खतरनाक है। पिछले हफ्ते ऐसे मेसेज कई ग्रुप्स से शेयर किए गए। सोमवार, मंगलवार दो दिन लैब में स्टडी करने से पता चला कि आपके फोन में यह पैकेज डाउनलोड कर देता है। इन पैकेज के बिहेवियर टेस्ट करने से मालूम चला कि यह आपके डेटा को मॉनिटर करने के साथ ही डाउनलोड भी कर रहा है।

इन बातों का हमेशा रखें ध्यान
हमेशा मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें।
कोई वेबसाइट खोलने से पहले जांच लें, (WebAdvisor जैसे टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं)
सोशल मीडिया पर जरूरत से ज्यादा कुछ शेयर ना करें- जैसे अपना पता, डेट ऑफ बर्थ, रिश्तेदारों की जानकारी व अन्य की जानकारी ना दें।
कोई तस्वीर शेयर करने से पहले ये सोचें कि कौन-कौन उसे देख सकता है। ‘ओपन फॉर ऑल’ के बदले नजदीकी ग्रुप को गैलरी का एक्सेस दें।
खुद को ज्यादा मशहूर दिखाने के चक्कर में सभी फ्रेंड रिक्वेस्ट को आंख बंद कर एक्सेप्ट न करें। जिसे जानते हैं उसी को फ्रेंड बनाएं।
शॉपिंग वेबसाइट का पासवर्ड अपने ई-मेल या सोशल मीडिया के पासवर्ड से अलग रखें।
Geo-Tagging पर ध्यान दें। कई वेबसाइट खुलते ही आपसे लोकशन एक्सेस का परमिशन मांगती है, अगर जरूरी नहीं तो परमिशन
ना दें।