Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 शासन के निर्देश पर नगर पालिक निगम द्वारा आज...

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 शासन के निर्देश पर नगर पालिक निगम द्वारा आज से स्वच्छता मेगा इंवेन्ट का शुभारंभ, शहर के गंगामुंडा तालाब से महापौर सफीरा साहू ने अभियान का किया शुभारंभ

166
0

जगदलपुर।शासन के निर्देश पर फरवरी 2021 से अप्रैल 2021 तक माह के द्वितीय, तृतीय, व चतुर्थ रविवार को स्वच्छता पर मेगा इंवेन्ट का आयोजन किया जायेगा। आज उसी के तहत शहर के गंगामुंडा तालाब से अभियान का शुभारंभ किया गया ,इस मेगा इंवेन्ट मे आज प्लागिंग कार्यक्रम के तहत तालाब के सडकों से प्लागिंग करते कचरो को उठाकर कचरा संग्रहण वाहन मे डाला गया साथ ही धाट की सफाई अभियान चलाया गया ,इस प्लागिंग इंवेन्ट मे महापौर के साथ एम आई सी सदस्य उदय नाथ जेम्स, विक्रम सिंह डांगी, राजेश राय ,पार्षद धनसिंह नायक,श्वेता बधेल,ललिता राव,ममता पोटाई, कमलेश पाठक,आयुक्त श्री प्रेम कुमार पटेल स्वयं इस इंवेन्ट पर कार्य किया जिसमे युवोदय के वालेंटियर व वार्ड के लोगों ने बढचढ कर इस अभियान मे हाथ से हाथ मिलाकर कार्य किया।

इस दौरान महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने बताया किया शासन के निदेश पर स्वच्छता सवेँक्षण2021 के तहत फरवरी से अप्रैल तक रविवार को मेगा इंवेन्ट अभियान का आगाज किया गया ,शहर को बेहतर रैकिंग के लिए नगर निगम लगातार कार्यो को लेकर सजगता के साथ सफाई अभियान चलाकर कार्य कर रहा है हम सभी मिलकर शहर की सफाई को लेकर कार्य कर रहे है साथ ही लोगों को जागरूक करने अभियान चला रहे है ,जनजागरूकता का सफाई व्यवस्था मे आवश्यक कडी है ,इस मेगा इंवेन्ट मे प्लागिंग अभियान मे सडकों से कचरा उठाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है जिसमे आज गंगामुंडा तालाब से अभियान का आगाज किया गया ,महापौर ने बताया दलपत सागर के सौदयीकरण के साथ ही गंगामुंडा तालाब का सफाई व सौदयीकरण करने का कार्य किया जायेगा, गढबो नवा जगदलपुर के स्वरूप को साकार किया जायेगा, सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व शहर के जनता के प्रयास से हम इस परिकल्पना को साकार करेंगे।

वही आयुक्त श्री प्रेम कुमार पटेल ने इस स्वच्छता सवेँक्षण2021 मेगा इंवेन्ट की जानकारी देते हुये बताया कि शासन के निर्देश अनुसार फरवरी से अप्रैल तक दूसरे,तीसरे व चोथे रविवार को मेगा इंवेन्ट सफाई को लेकर आयोजित होगा ,जिसमे दूसरे रविवार को मै भी स्वच्छता सुपर स्टार मे प्लागिंग इंवेन्ट, तीसरे रविवार को हम है तैयार ,चौथे रविवार को यह तो बडा इजी है इंवेन्ट का आयोजन होगा जिसमे अलग अलग मेगा इंवेन्ट होगा आज इसी कडी मे गंगामुंडा तालाब से अभियान का शुभारंभ किया गया इस दौरान प्रभारी स्वच्छता अधिकारी अरूण यादव ,दामोदर, युवोदय के वालेंटियर व वार्डवासी उपस्थित थे।