Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें देश-विदेश में ख्याति प्राप्त साहित्यकार शानी की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी कल...

देश-विदेश में ख्याति प्राप्त साहित्यकार शानी की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी कल होगी आयोजित

136
0


जगदलपुर: बस्तर जिला के माटी पुत्र के रूप में साहित्य जगत में जाना माना नाम गुलशेर खान शानी का है। बस्तर में रचे बसे शानी को उनकी रचनाओं के आधार पर देश और विदेश में भी ख्याति प्राप्त हुई है। दूरदर्शन में प्रसारित धारावाहिक “काला जल” उनकी उल्लेखनीय रचनाओं में से एक है।

एक समय में लाला जगदलपुरी और शानी दोनों एक दूसरे के लिए परस्पर महत्वपूर्ण व्यक्तित्व रहे हैं।10 फरवरी को लाला जगदलपुरी जिला ग्रंथालय में बस्तर माटी पुत्र प्रख्यात साहित्यकार “गुलशेर खान शानी” की पुण्यतिथि के अवसर पर स्मृति स्वरूप विचार गोष्ठी आयोजित की जावेगी। जिसमें उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर परिचर्चा कर श्रद्धांजलि दी जाएगी।विचारगोष्ठी का आयोजन समय संध्या 4:00 बजे से होगा।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने सभी साहित्य प्रेमियों और बस्तर वासियों को आमंत्रित करते हुए कहा है कि “शानी जी ने साहित्य के क्षेत्र में बस्तर के नाम को काफी ऊंचे स्तर पर पहुंचाया है। हम सभी इस पुण्यतिथि के अवसर पर जिला ग्रंथालय जगदलपुर बस्तर में एकत्रित होकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करें।” उन्होंने कहा कि “आयोजन समिति इस कार्यक्रम में समस्त साहित्य प्रेमियों को सादर आमंत्रित करती है।”इस अवसर पर लाला जगदलपुरी जी पर केंद्रीत स्मारिका को भी स्मृति स्वरूप आगंतुकों को भेंट किया जावेगा।