बस्तर जिले में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए खनिज व वन आधारित उद्योगों की स्थापना किया जायेगा जिसके लिए बारह एमओयु हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर दोहराया है कि नगरनार स्टील प्लांट केंद्र सरकार बेचने को आतुर है तो राज्य सरकार बस्तर हित के लिए उसे खरीदेगी। विधानसभा में संकल्प पारित कर कांग्रेस ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दिया। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की बात कहते कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं ऐसा होगा जिससे बस्तर आकर बाहरी लोग ईलाज करायेंगे। तामड़ा घुमर व मेंद्री घुमर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का ऐलान किया। धान खरीदी के मुद्दे पर अपनी बातों को स्पष्ट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि असली किसान एक गमछा रखते हैं किंतु एक व्यक्ति दो-दो गमछा रखते हुए बनावटी किसान बन गये हैं।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सर्वप्रथम नववर्ष एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई दी एवं गणतंत्र दिवस की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन हर नागरिकों को उसकी शक्ति एवं राष्ट्र निर्माण में उसकी भागीदारी को याद दिलाता है। बस्तर के लोगों मे दिन का महत्व बहुत ज्यादा है। उन्होंने कहा कि बस्तर के लोगों को अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए अभी और अधिक जागरूक होना होगा। पिछले दो वर्षों में हमने लगतार कार्य किया है, सभी को उनका हक मिले, सभी को न्याय मिले यही हमारी प्राथमिकता है, इसके बगैर बस्तर में शांति और विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। वनवासी क्षेत्र में हमने वनाधिकार पत्र दिया, सबसे ज्यादा वनाधिकार पत्र देने में हम पूरे देश में अग्रणी हैं। हमने व्यक्तिगत एवम सामुदायिक वनाधिकार पत्र सहित सामुदायिक वन संसाधन पत्र दिया है। जिससे वनों पर अधिकार, वनोपज पर मालिकाना हक मिला है। अब वन क्षेत्रों के विकास, संरक्षण एवं संवर्धन में भी भागीदारी बढ़ी है। वनवासियों की आय बढ़ाने के लिए सबसे बड़ा जरिया कोई है तो वह वनोपज है। पहले 7 वनोपजों का समर्थन मूल्य पर खरीदी होता था हमारी सरकार 52 वनोपजों की खरीदी समर्थन मूल्य पर कर रही है तथा वादा निभाते हुए वनोपजों के मूल्यों में वृद्धि की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर सहित पूरे प्रदेश के 13 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को 4 हजार रुपये प्रति मानक बोरा पारीश्रमिक दिया। केंद्र सरकार द्वारा बन्द किये गए तेंदुपत्ता संग्राहक बीमा योजना को चालू करते हुए शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना तेंदूपत्ता संग्राहकों को दे रहे हैं। लॉकडाउन के समय हमने वनोपज संग्रहण बन्द नहीं किया हमने बस्तर सहित पूरे प्रदेश में इसे चालू रखा। जिसके परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ 73 प्रतिषत वनोपज खरीदी कर पूरे देश मे प्रथम स्थान रहा। इस दौरान बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, सांसद दीपक बैज, संसदीय सचिव रेखचंद जैन,विधायकगण राजमन बेंजाम,चंदन कश्यप,देवती कर्मा, क्रेडा अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, मत्स्य बोर्ड अध्यक्ष एम आर निषाद, अध्यक्ष गण राजीव शर्मा व बलराम मौर्य सहित जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।