Home क्राइम बस्तर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एटीएम मशीनों से करोड़ों रुपए गायब...

बस्तर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एटीएम मशीनों से करोड़ों रुपए गायब करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

302
0

जगदलपुर। बस्तर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस द्वारा एटीएम से करोड़ों रुपये गायब करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बीते 3 माह से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम मशीनों से करोड़ों रुपये गायब हुए थे जिसकी शिकायत बैंक के अधिकारियों द्वारा की गई थी।

मामले की जानकारी देते हुए बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने बताया कि बीते तीन माह में एसबीआई बैंक के एटीएम से करोड़ों रुपए गायब होने की शिकायत बैंक अधिकारियों के द्वारा बीते 24 नवम्बर को कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद बस्तर पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच करना शुरू किया। पुलिस ने एक हफ्ते के भीतर ही उत्तर प्रदेश के जौनपुर के निवासी दो आरोपियों अनुराग यादव और जनार्धन यादव को धर दबोचा है।

बस्तर एसपी ने बताया कि आरोपी अपने ही खाते से पैसे निकाल कर कुछ पैसे एटीएम में ही छोड़ देते थे। उसके बाद बैंक में शिकायत करते थे कि उन्होंने एटीएम से पैसे निकाले थे जो कि एटीएम में ही फंस गए है। इस शिकायत के आधार पर बैंक द्वारा उनके खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिया जाता था। ऐसे ही करते हुए बीते 3 महीनों में करोड़ो रूपये का घोटाला इन दोनों आरोपी द्वारा किया जा चुका है। आरोपियो के पास से 2 लाख रु. भी बरामद कर लिए गए हैं। कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

बस्तर एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के साथियों को भी दूसरे राज्य से गिरफ्तार कर लिया जाएगा । उन्होंने बताया कि आरोपियों ने बस्तर समेत राज्य के अन्य शहरों में फर्जी तरीके से रुपये निकालने का अपराध किया है। इनके खिलाफ जगदलपुर के साथ ही धमतरी में भी मामला दर्ज है।