Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें स्वामी विवेकानंद के विचारों को आगे बढ़ाने की जरूरत : रेखचंद जैन

स्वामी विवेकानंद के विचारों को आगे बढ़ाने की जरूरत : रेखचंद जैन

141
0

बस्तर हाईस्कूल, एमएलबी एक व दो तथा कुरंदी में बांटे गए सायकिल

जगदलपुर। स्वामी विवेकानंद के शब्द रुपी आशीर्वचन को आत्मसात करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि स्कूली बच्चों को कहा कि उठो,जागो और तब तक मत रूको- जब तक लक्ष्य प्राप्ति न हो। तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता, आध्यामिक नहीं बना सकता तुमको स्वयं आत्मविश्वासी होकर पढ़ाई करना होगा जिससे तुम लक्ष्य की प्राप्ति कर सको। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आगे कहा कि वक्त की जरूरत है कि गुणवत्ता युक्त शिक्षा सभी को मिले ,वैश्विक माहामारी कोविड -19 के दौरान जिस प्रकार की शिक्षा_ शिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है उसकी प्रशंसा करते हैं और शिक्षकों को तभी सही प्रशंसा मिलेगी जब बच्चे स्कूल का नाम राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में दर्ज हो।

बस्तर हाईस्कूल में पढ़ना हमारे लिए गौरव की बात

शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के लिए गर्व की बात है कि शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला (बस्तर हाईस्कूल) में पढ़ने का मौका मिला। इसमें स्वयं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, मैं स्वयं राजीव शर्मा, शिक्षा समीति अध्यक्ष अनवर खां, आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही को पढ़ने का अवसर मिला जिसकी बदौलत हमें यह अवसर भी मिला। इस स्कूल के कई छात्रों ने अपना नाम उजागर किया है कि बस्तर विकास के लिए कार्य कर रहें हैं जिसमें वर्तमान व निर्वितमान शिक्षकों का आर्शिवाद प्रमुख कारण बना है। महापौर श्रीमती सफीरा साहू, निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, शिक्षा समीति अध्यक्ष अनवर खां ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में हेमु उपाध्याय, शहनवाज खान सहित अन्य शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे। इस दौरान सायकिल वितरण भी सायकिल शेड लोकार्पण किया है।

सांस्कृतिक मंच स्कूल को लोकार्पित

संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन ने अपने जनसंपर्क निधि से सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए सांस्कृतिक मंच देने की घोषणा किए थे। वह बनकर तैयार है जिसका लोकार्पण किया । सायकिल स्टैंड भी बनकर तैयार है जिसका भी लोकार्पण भी हुआ। एम एल एल बी क्रं 2 के स्कूली प्रबंधन ने तमाम अतिथियों का अभिवादन किया और सौगात देने के लिए आभार व्यक्त किया।

एम एल बी वन व टू तथा कुरंदी में भी सायकल वितरण

शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल, महारानी लक्ष्मीबाई क्रं 02 व कुरंदी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी स्कूली बच्चों को आर्शिवचन देकर संसदीय सचिव रेखचंद जैन व जनप्रतिनिधियों ने आज के परिदृश्य में शिक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डाला। उसी प्रकार शिक्षा के सर्वांगीण विकास के लिए अधोसरंचना विकास भी किया जायेगा। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि कमलजीत झज्ज, महादेव नाग, निगम की शिक्षा सभापति श्रीमती सुषमा कश्यप, एल्डरमेन श्रीमती अम्मा जी राव, पार्षद कमलेश पाठक, इंदु तिवारी,कल्पना मेश्राम, अल्ताफ उल्ला खां,सत्या ठाकुर, संजय राय खंड़ शिक्षा अधिकारी एम.एस. भारद्वाज, खंड स्त्रोत समन्वयक गरुड़ मिश्रा सहित प्राचार्यगण बी राम कुमार, श्रीमती वंदना मदनकर, शुभा परमार, लखेश्वर कश्यप सहित शिक्षकगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।