शहीद नन्दू भैया ने प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस कमेटी में नई जान फूंकी थी संगठन को एक सूत्र में पिरोने का किया था कार्य : रेखचंद जैन
जगदलपुर। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी (शहर) के द्वारा आज शहीद नन्द कुमार पटेल जी की जयंती गरिमा व सादगी के साथ मनाई गई 67वीं जयंती के अवसर पर शहीद नंदकुमार पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते कहा कि सरपंच से शुरू राजनीति कर प्रदेश अध्यक्ष के सफर में शहीद नंदकुमार पटेल ने अपनी कुबार्नी दी। संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर उन्होंने जो कार्य किया वह मिल का पत्थर साबित हुआ जिसके तहत कांग्रेस संगठन के सभी लोगों को एक सूत्र में पिरोया तत्कालीन भाजपानीत रमनसिंह सरकार के षड्यंत्र रचकर शहीद नंदकुमार पटेल , शहीद महेंद्र कर्मा, विद्याचरण शुक्ल जैसे महापुरुषों को बेसमय में खोया इन महापुरुषों की बदौलत छत्तीसगढ़ में सरकार बनी शहीद नंदकुमार पटेल सभी लोगों को व्यक्तिगत तौर पर पहचानते थे और नाम से पुकारते थे। इस दौरान महापौर सफीरा साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी सतपाल शर्मा,जिला कमेटी के जिला महामंत्री अनवर खान व आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही ने भी अपने- अपने विचार व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया।
कार्यक्रम में अंगदप्रसाद त्रिपाठी, हरिशंकर सिंह,नरेंद्र तिवारी,मोईन अख्तर,दुर्योधन कश्यप,राजा तिवारी, पी महेश, प्रेम ठाकुर,बंटी भदौरिया आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।