रायपुर। प्रदेश के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रथम वर्ष में स्टेट कोटे की निर्धारित सीटों पर प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शनिवार से प्रारंभ हो जाएगा। 12 नवंबर को रात 12 बजे के पहले तक नीट प्रवेश परीक्षा के पात्र अभ्यार्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। काउंसिलिंग के माध्यम से प्रदेश के आठ मेडिकल और छह डेंटल कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आॅल इंडिया कोटे के 15 फीसदी सीटों पर प्रवेश के लिए प्रथम चरण की काउंसिलिंग की प्रक्रिया 12 नवंबर को पूरा होगा। निर्धारित कोटे से प्रवेश के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन की आनलाइन प्रक्रिया 7 नवंबर को शाम साढ़े चार बजे से प्रारंभ करेगी और 12 नवंबर को रात 11.59 बजे रात इसका अंतिम समय होगा। इसके आगे की प्रक्रिया मेडिकल कौंसिल कमेटी की गाइडलाइन के मुताबिक पूरी की जाएगी। वर्तमान में इस साल जीरो ईयर की काली छाया से दूर हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज और राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में ईडब्लूएस कोटे का निर्धारण नहीं हुआ। दोनों शासकीय मेडिकल कॉलेज में अभी कुल 100-100 सीटें हैं। ईडब्ल्यूएस की सीटें मिलने से यहां 25-25 सीटें बढ़ जाएंगी, जिसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग की टीम प्रयासरत है। वहीं प्रदेश के एकमात्र शासकीय डेंटल कॉलेज में 100 तथा पांच निजी डेंटल कॉलेजों में कुल पांच सौ सीटें हैं, जहां एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जानी है।
दूसरी काउंसिलिंग दिसंबर में
स्टेट कोटे से प्रवेश के लिए दूसरी काउंसिलिंग दिसंबर माह में ही संभव होगी। इसके लिए अखिल भारतीय कोटे से सभी काउंसिलिंग पूरी होने और एडमिशन नहीं होने की वजह से खाली बची सीटों के वापस मिलने का इंतजार किया जाएगा। इन सीटों को भी दूसरे चरण की काउंसिलिंग में शामिल किया जाएगा और सीटों को फुल होने तक मॉपअप राउंड का उपयोग किया जाएगा।
मेडिकल कॉलेजों में सीटों की वर्तमान स्थिति
पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, रायपुर 180
छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेस, बिलासपुर 180
स्व. बलीराम कश्यप मेडिकल कॉलेज, जगदलपुर 125
स्व. लखीराम अग्रवाल मेडिकल कॉलेज, रायगढ़ 60
स्व. अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज, राजनांदगांव 100
शासकीय मेडिकल कॉलेज, अंबिकापुर 100
शंकराचार्य इंस्टिट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस, भिलाई 150
रायपुर इंस्टिट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस, रायपुर- 150