दंतेवाड़ा। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत लोन वरार्टू अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के समक्ष दस नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। जिन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में 10-10 हजार रूपए प्रदान किया गया है।
आत्मसमर्पित नक्सलियों में मलांगिर एरिया कमेटी सीएनएम अध्यक्ष (एसीएम)- कोसा मड़काम पिता जोगा मड़काम उम्र 25 वर्ष निवासी मिसीपारा पोटाली थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा, एल.जी.एस. सेक्शन डिप्टी कमाण्डर-माड़वी आयता पिता माड़वी हुर्रा उम्र 20 वर्ष निवासी मिसीपारा पोटाली थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा, डीएकेएमएस अध्यक्ष देवा मण्डावी पिता जोगा मण्डावी उम्र 22 वर्ष निवासी मिसीपारा पोटाली थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा, जनमिलिषिया कमाण्डर-भीमा कोर्राम पिता मल्ला कोर्राम उम्र 22 वर्ष निवासी नीलावाया पटेलपारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा, जनमिलिषिया कमाण्डर-मुक्का माड़वी पिता बंडी माड़वी उम्र 26 वर्ष निवासी सुकमा नीलावाया शुंडुमपारा थाना गादीरास जिला सुकमा, डीएकेएमएस सदस्य-कोसा तेलाम पिता गगा तेलाम उम्र 28 वर्ष मिसीपारा पोटाली थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा, जीआरडी सदस्य-जोगा मण्डावी पिता सुकड़ा मण्डावी उम्र 22 वर्ष निवासी नीलावाया मिलकानपारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा, जनताना सरकार निलावाया डॉक्टर-नरेश मरकाम पिता हड़मा मरकाम उम्र 23 वर्ष निवासी नीलावाया शुंडुमपारा थाना गादीरास जिला सुकमा, जनमिलिषिया सदस्य- मंगा मण्डावी पिता गंगा मण्डावी उम्र 20 वर्ष निवासी नीलावाया थाना गादीरास जिला सुकमा, जीआरडी सदस्य -हिड़मा मरकाम पिता हिड़मा उम्र 21 वर्ष निवासी मिलकानपारा नीलावाया थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा शामिल है।