जगदलपुर। राज्य स्थापना दिवस पर 18.38 लाख किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त 1500 करोड़ किए जाने और 8226 व्याख्याताओं का संविलियन का स्वागत करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के संघर्षशील युवा अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि पिछड़ेपन और असंतुलित विकास को दूर कर आम लोगों की भावना के अनुरूप विकास करने के राज्य के निर्माताओं की सोच के अनुरूप काम करने में सरकार सफल हुई। बीते 22 महीनों में ऐसी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जिसके मूल में छत्तीसगढ़ के गरीब, किसान,वनाश्रित, अनुसूचित जाति और पिछड़े लोगों का उत्थान है। इन योजनाओं के सफल परिणाम प्रदेश के सभी क्षेत्रों में अब साफ दिखने लगा है।
शर्मा ने आगे बताया कि रोजगार उपलब्धता,कृषि उत्पादन, भूजल स्तर में वृद्धि, स्वच्छता,व्यापारिक और औद्योगिक क्षेत्र,जीएसटी के आंकड़े और बिजली उत्पादन में कांग्रेस की भूपेश सरकार की सफलता राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का मान सम्मान बढ़ा रही है तथा आदिवासी क्षेत्रों में संचालित पोषण, स्वास्थ्य,शिक्षा और रोजगार की योजनाओं की सफलता की प्रशंसा नीति आयोग और अन्य संस्थाओं ने भी की है। राज्य उत्सव पर भूपेश सरकार ने अपनी योजनाओं को किया जनता को समर्पित वादे के अनुरूप किसानों के खातों में पहुंचे राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त 1500 करोड़ रुपए की राशि, आगामी वर्ष राज्य के हर विकासखंड में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल को संचालित किया जाएगा। प्रदेश के नगरी स्लम एरिया में फोर्टिफाइड चावल वितरण योजना और मोबाइल हॉस्पिटल का शुभारंभ होगा। आज देश कोविड 19 के कारण मुश्किल दौर से गुजर रहा है। ऐसे समय में जो कमजोर है उन्हें ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
हमें किसानों और मजदूरों की रक्षा करनी चाहिए शहर की नींव गांव है और गांव की नींव किसान एवं मजदूर है। यदि किसान और मजदूर कमजोर होंगे तो पूरा देश कमजोर हो जाएगा। किसानों और मजदूरों की रक्षा का मतलब देश की रक्षा के साथ-साथ देश की नींव को मजबूत करना और भविष्य को बेहतर बनाना है। इसी तरह देश के भविष्य की नींव बच्चे और युवा हैं। युवाओं को यदि बेहतर अवसर और भविष्य नहीं मिलेगा तो देश कमजोर होगाञ शर्मा ने कहा की छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाएं नींव को मजबूत बनाने और उसकी रक्षा करने की है। चाहे वह किसानों की मदद और जमीन की रक्षा का मामला हो या उद्योग धंधों को बढ़ावा देने और ग्रामीण तथा युवाओं को स्वावलंबी बनाने का काम हो। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं से पूरे देश को रास्ता दिखाया है केंद्र की मोदी सरकार को चाहिए कि इसका स्मरण कर देशवासियों के हित में योजनाबद्ध कार्य कर अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करे।