Home क्राइम राजधानी में पुलिस कस्टडी में आरोपी ने लगायी फांसी

राजधानी में पुलिस कस्टडी में आरोपी ने लगायी फांसी

89
0

रायपुर। राजधानी में पुलिस कस्टडी में एक आरोपी की मौत हो गयी। चाकूबाजी के आरोपी को कल ही राजधानी पुलिस ने पकड़ा था। आज दोपहर युवक ने शौचालय का बहाना बनाकर बाथरूम में खुद को फांसी लगा ली। घटना राजधानी रायपुर के पंडरी थाने का है।

दरअसल दो दिन पहले पांच युवकों ने मिलकर पंडरी क्षेत्र में तीन युवकों पर चाकू से हमला कर दिया धा। इस हमले में अमित गाईन नाम के युवक की हत्या हो गयी थी, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। इस मामले में जब आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी नहीं हुई तो परिजनों ने थाने का घेराव कर दिया।

पुलिस ने इस दौरान आरोपी 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से इस मामले में पूछताछ कर रही थी। इस दौरान आज दोपहर अश्वनी मानिकपुरी उर्फ बादल ने शौचालय जाने की बात की। शौचालय जाते ही उसने अंदर से कुंडी बंद कर ली और फिर अपने शर्ट से फांसी का फंदा बना लिया और झूल गया। उधर काफी देर तक जब अश्वनी बाहर नहीं निकला तो पुलिस वालों ने दरवाजा तोड़कर देखा जहां वो फंदे में झूलता हुआ मिला।

हालांकि उस वक्त तक अश्वनी की मौत नहीं हुई थी, आनन-फानन में आरोपी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां युवक की मौत हो गयी। इस मामले में रायपुर एसएसपी अजय यादव ने बताया कि चाकूबाजी मामले के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा था, उसी आरोपी में से एक ने शौचालय के भीतर फांसी लगाने की कोशिश की थी, गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी है, इस मामले में जांच चल रही है।